स्टेड डेस्क/मंडला/बिछिया- बिछिया पुलिस ने तेंदुए की खाल की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है, बीते 1 माह में बिछिया पुलिस की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है जिसमें तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तेंदुए की खाल और एक बाइक बरामद की है।

बिछिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्लैटिना मोटरसाइकिल में दो लोग जो टाटरी की तरफ से तेंदुए की खाल को लेकर रायपुर की ओर किसी व्यापारी को बेचने की फिराक में जा रहे हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी बिछियां के द्वारा अपनी टीम को लेकर सक्रियता दिखाते हुए मेढाताल के पास नाकाबंदी की गई। इस बीच एक बाइक आते हुए दिखी, जिसके बाद टीम ने उस बाइक सवार को रोका और सक्रियता से पूछताछ किया, तो इन पर सन्देह हुआ। जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाशी ली, तो इनके पास से एक बैग में तेंदुए की खाल मिली है। पुलिस ने बाइक सवार दोनों तस्करों को गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी में संतोष और गणेश यादव है, जो कि झांगुल के रहने वाले बताए जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। वहां दोसी पाकर उन्हें जेल भेज दिया है। मामले की जाँच बिछियां पुलिस द्वारा की जा रही है।

KBP NEWS बिछिया से सहयोगी राकेश पटेल की रिपोर्ट

डिजिटल प्लेटफार्म KBP NEWS MP/CG को मध्यप्रदेश के सभी जिलों एवं तहसीलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें-7869490823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    two × 2 =