नए साल की शूरुआत होते ही छिंदवाड़ा में ओमिक्रान ने दी दस्तक…

महिला को जिला हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती…

दो कोरोना मरीज नागपुर में भर्ती…

ओमिक्रोन पॉजिटिव महिला नीदरलैंड से भारत आई थी । इसकी सैंपलिंग दिल्ली में हुई थी जहां से ओमारिकोंन पॉजिटिव मिलने के बाद उसकी सूचना छिंदवाड़ा प्रशासन को प्राप्त हुई ।

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा के परासिया रोड स्थित त्रिमूर्ती अप्पार्टमेंट में रहने वाली एक महिला ओमिक्रोन पॉजिटिव पाई गईं हैं। प्रशासन ने की त्वरित कार्यवाही करते हुए मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती किया है। प्रशासनिक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है साथ ही उस महिला की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

दरअसल नीदरलैंड से छिंदवाड़ा आईं एक महिला का 26 दिसंबर को दिल्ली में टेस्ट हुआ था, इसमें ओमिक्रोन के लक्षण मिले है यह युवती पातालकोट एक्सप्रेस से 27 दिसंबर को छिंदवाड़ा आई और 30 को इसकी रिपोर्ट मिली है। युवती त्रिमूर्ति अपार्टमेंट छिंदवाड़ा में थी और उसका मोबाइल फोन बंद होने से प्रशासन युवती को तलाशने में जुटा हुआ था, अनेकों प्रयासों के बाद युवती को तलाश कर आज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवती के परिवार के अन्य तीन सदस्यों को करन्टीन किया गया है। हालांकि युवती की हालत अच्छी है

भोपाल एयरपोर्ट में छिंदवाड़ा निवासी 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले,नागपुर में इलाज जारी
इधर भोपाल एयरपोर्ट में छिंदवाड़ा निवासी 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा में रहने वाले एक ही परिवार के दो व्यक्तियो की पूना से घर लौटते समय भोपाल एयर पोर्ट में आर टी पी सी आर टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। दोनो व्यक्तियो का नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी।

KBP NEWS छिंदवाड़ा से ज़ाहिद खान की रिपोर्ट

डिजिटल प्लेटफार्म KBP NEWS मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ में जिला एवं तहसील में संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें- 7869490823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    5 × five =