स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा भाजपा युवामोर्चा ज़िला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा की नियुक्ति के बाद लगातार उनकी ज़िले में सक्रियता व मंडल, मंडल, ग्राम, ग्राम प्रवास व भारी संख्या में युवाओं का समर्थन व बड़ी संख्या में लगातार कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे युवाओं को देख कांग्रेस इसे हज़म नहीं कर पा रही है।जो पिछले दिन सिंगोडी में एकलव्य अहाके द्वारा युवामोर्चा ज़िला अध्यक्ष पर फ़र्ज़ी FIR दर्ज कराने से साफ़ दिखाई देता है, जबकि घटना के दिन युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष सुबह से देर रात तक पाँढुर्णा के दौरे पर थे…

उक्त बयान जारी कर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने कहा कि, इस घटना से दूर दूर तक मेरा कोई वास्ता नहीं है, योगेन्द्र राणा का कहना है कि भाजपा युवा मोर्चा की ताक़त से कांग्रेस घबरा गई है व यूथ कांग्रेस युवाओं को जोड़ने में पूरी तरहा फेल हो गई है, जिसके कारण भाजपा के सक्रिय पदाधिकारियो पर कांग्रेस फ़र्ज़ी मामले दर्ज कराने के लिए जबरन शासन पर दबाब बना रही है जो की अनुचित है। बल्कि युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एकलव्य अहाके पर फ़र्ज़ी FI R दर्ज कराने पर मामला दर्ज होना चाहिए। जिससे इनको सीख मिले, कि शासन को ग़लत सूचना देना व फ़र्ज़ी FIR कराने से क्या परिणाम होता है।

तो युकां सिंगोड़ी में घुस नहीं पाते…
राणा ने कहा की युवा मोर्चा यदि वहाँ मौजूद होता तो ये सिंगोडी में सीएम का पुतला जलाना तो दूर, सिंगोडी में घुस भी नहीं पाते, ये लोग भाजपा की सक्रियता से बौखलाकर द्वेष वश उक्त घटना में 90 प्रतिशत लोग जो उस घटना में मौजूद नही थे उनका नाम FIR में दर्ज कराया गया है।

भाजपा ने की FIR की मांग…

इसी मामले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शेषराव यादव, विजय झांझरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा व अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को आवेदन सौंपकर इस फर्जी एफआईआर की जांच कराकर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एकलव्य आहके पर झूठी एफआईआर करने कार्रवाई की मांग की है।

डिजिटल प्लेटफार्म KBP NEWS मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ को जिला एवं तहसील स्तर पर संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें-7869490823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    7 + 2 =