कंपनी के शेयर की क़ीमत पिछले छह माह में 132 प्रतिशत बढ़ी है तथा एक माह के समय में 76 प्रतिशत बढ़ी और हाल में 174 रूपए पर है।

स्टेड डेस्क- वीराम सिक्योरटीज़ लिमिटेड जो कि ब्रांडेड ज्वेलरी और आभूषणों में प्रमुखता से व्यापार करते हैं, जिसने हाल ही में आयोजित अपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में इक्विटी शेयर पर विचार किया और इसे जारी करने का निर्णय लिया।

इसका उद्देश्य 50 लाख अतिरिक्त इक्विटी शेयर रुपये 10 प्रति शेयर के मान से रुपये 5 करोड़ की पूंजी बढ़ाना है। बोर्ड ने यह भी अनुशंसा की है कि कंपनी का नाम बदलकर वीराम रियलिटीज़ लिमिटेड किया जाए। वर्तमान में कंपनी ज्वेलरी क्षेत्र में कार्यरत है और अपनी ज्वेलरी और आभूषणों का निर्माण विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की मांग के अनुसार तैयार करते हैं, जो कि विविध प्रकार की संस्कृतियों और आयु वर्ग से आते हैं। इसके उत्पादों की आपूर्ति विभिन्न मूल्य वर्गों में की जाती है और इसके ग्राहक उच्च तथा मध्यम से आते हैं, ‘वीराम’ कस्टमाइज़्ड ज्वेलरी भी बनाते हैं। इसके सोने, चांदी के पारम्परिक ज्वेलरी और आभूषण या तो कुंदन, जेम स्टोन आदि के साथ बनाये जाते हैं या सादे सोने या चांदी में बनाये जाते हैं। साथ ही रियलटी क्षेत्र की ओर भी कदम बढ़ाए।

अप्रतिम डिज़ाइन को ध्यान में रखते हुए भी आधुनिक समय और आवश्यकताओं के अनुरूप बनाये जाते हैं, जिनकी मांग लम्बे समय तक बनी रहती है। उच्च स्तरीय गुणवत्ता और क्राफ्ट को ध्यान में रखकर प्रत्येक आभूषण को इस प्रकार गढ़ा जाता है कि वह निश्चित ही दीर्घकाल तक संजोया जा सके। कंपनी द्वारा तैयार किए जा रहे आभूषणों में अंगूठियां, कंगन, नेकलेसेस, कर्ण चेन, इयररिंग्स, पेन्डेन्ट्स आदि प्रमुख हैं।

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    15 − 14 =