स्टेड डेस्क- छिंदवाड़ा के गीतांजलि कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह गोदरे को पीएचडी उपाधि से नवाजा गया है। श्री गोदरे ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से समाजशास्त्र विभाग द्वारा शीर्षक “छिंदवाड़ा नगर की बाल्मीकि समाज की पारिवारिक स्थिति एवं परिवर्तन के प्रतिमानो” पर अध्ययन पूर्ण किया है। उन्होंने यह पीएचडी डॉ सुनीता कटारिया के निर्देशन में और आचार्य चंदन लाल बाल्मीकि के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रय माता पिता, गुरु जन और मित्रों को दिया है।
आपको बता दें प्रताप सिंह गोदरे ने 2014 में पीएचडी का रजिस्ट्रेशन कराया था और अब पीएचडी कंप्लीट हुई है। उन्होंने इस शीर्षक पर छिंदवाड़ा के 300 परिवारों पर शोध किया है, पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी शोधकर्ता ने यह शीर्षक चुना, यह दिलचस्प है। गौरतलब हो कि छिंदवाड़ा में बाल्मीकि समाज के 752 परिवार हैं और 4980 पिछली जनगणना के अनुसार जनसंख्या बताई जाती है। प्रताप सिंह गोदरे गीतांजलि कॉलोनी निवासी श्री रमेश गोदरे के सुपुत्र हैं। उनकी सफलता के लिए परिवारजन, मित्रों और शहर के नागरिकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं…