स्टेड डेस्क/छिन्दवाड़ा- कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले के विकासखंड चौरई में स्वास्थ्य मेले में शासकीय कला पथक दल द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित जागरूकता गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई । इस प्रभावपूर्ण शानदार प्रस्तुति की सभी ने सराहना की ।
शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार नरेन्द्र पाल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की विभागीय योजनाओं के साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति, स्वच्छता अभियान, कुपोषण से बचाव व निदान, जल संरक्षण, आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत कृषि और देशभक्ति पर केन्द्रित गीतों की प्रभावी प्रस्तुतियां दी गई । इसमें शासकीय कला पथक दल के कलाकारों के साथ ही अशासकीय कलाकार अमित खानवे, शरद चौहान, साजिद खान, मुरली खौसी, जान्हवी डेहरिया, यशवंत शैंडे, सुखसागर कोडापे एवं अन्य ने सामूहिक रूप से गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी।
KBP NEWS (MP/CG)
समाचार विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें-9425391823