स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- नगर पालिक निगम में आज पार्षदों को सभापति के पद बांटे गए हैं जिसके तहत सभा पतियों का कार्यकाल ढाई वर्ष का होगा। नवनिर्वाचित महापौर विक्रम सिंह अहके ने आज पार्षद दल के नेता और विभागों के सभापति की सूची जारी कर अपनी टीम गठित कर ली है।

इस सूची के अनुसार पार्षद दल का नेता पंडित राम शर्मा को बनाया गया है। इसी तरह मुख्य सचेतक के रूप में श्रीमती नौशीन सोबी कुरेशी को नियुक्त किया गया है, वही विभागों के सभापति की सूची भी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार स्वास्थ्य विभाग को स्वयं महापौर विक्रम अहके देखेंगे, वहीं लोक निर्माण विभाग सभापति श्रीमती नविता मनोज सक्सेना, योजना एवं सूचना सभापति श्रीमती अरुणा मनोज कुशवाह, सामान्य प्रशासन सभापति राहुल मालवीय, वित्त एवं लेखा सभापति चंद्रभान देवरे, विद्युत एवं यांत्रिकी सभापति श्रीमती श्रद्धा बबला माहोरे, राजस्व सभापति तरुण कराडे, शहरी गरीबी उपशमन सभापति नदीम अहमद, यातायात सभापति श्रीमती सुनीता विजय पाटिल एवं जल प्रदाय सभापति की जिम्मेदारी प्रमोद शर्मा को सौंपी गई है।

गौर हो कि यह जिम्मेदारी केवल ढाई साल की रहेगी। महापौर विक्रम सिंह अहके ने सभी सभा पतियों को शुभकामनाएं देते हुए, जनहित के कार्यों के लिए समर्पित रहने की बात कही है…

KBP NEWS हेड ज़ाहिद खान
MOB:- 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    13 − 8 =