स्टेट डेस्क/ छिन्दवाड़ा- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ और जिले के सांसद नकुलनाथ आगामी 13 नवम्बर को चार दिवसीय प्रवास छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। इस दौरान नकुल-कमलनाथ ग्रामीण अंचलों में आयोजित जनसभा, गांधी चौपाल व बिरसा मुन्डा जी की जयंती समारोह सहित शासकीय बैठक में उपस्थित होंगे।
जानकारी के अनुसार नकुल-कमलनाथ 13 नवम्बर को दोपहर 2 बजे छिन्दवाड़ा आएंगे। जिसके बाद नकुलनाथ हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे तामिया विकासखण्ड के ग्राम भीमखेड़ी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 3.45 बजे भीमखेड़ी से प्रस्थान करने के उपरांत नकुलनाथ का अपरान्हत 4 बजे चांद विकासखण्ड के ग्राम मेघदौन आगमन होगा, जहां वे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। शाम 5 बजे सांसद का शिकारपुर आगमन होगा।
14 नवम्बर को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम अनुसार कमलनाथ व नकुलनाथ सुबह 11 बजे स्थानीय जिलाध्यक्ष कार्यालय के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में (दिशा) की बैठक में उपस्थित होंगे। दोपहर 12 बजे नेताद्वय स्थानीय शहनाई लॉन में आयोजित बाल कांग्रेस के क्षेत्रीय सम्मेलन में उपस्थित होंगे। जिसके बाद कमलनाथ स्थानीय एसडी लॉन में अपने 76वें जन्मदिवस के अवसर पर सोनी कम्प्यूटर द्वारा आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतियोगियों को पुरुस्कृत करेंगे। कार्यक्रम उपरांत वे शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। वहीं दूसरी ओर सांसद नकुलनाथ दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से पांढुर्ना के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2.30 बजे पांढुर्ना आगमन होगा, तत्पश्चात वे पांढुर्ना नगरपालिका में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। दोपहर 3.50 बजे कार्यक्रम के उपरांत वे छिन्दवाड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे। अपरान्हत 4.20 बजे उनका छिन्दवाड़ा आगमन होगा।
इसी तरह 15 नवम्बर को सुबह 10.50 बजे कमलनाथ व नकुलनाथ दमुआ विकासखण्ड के ग्राम घोड़ावाड़ी के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां नेताद्वय 11.05 बजे श्री जय कृष्णा मैदान में आयोजित श्रीराम सप्ताह के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम उपरांत 11.35 बजे नेताद्वय बिछुआ विकासखण्ड के ग्राम राघादेवी के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे राघादेवी आगमन होगा, जहां नकुल-कमलनाथ राघादेवी देव स्थान में आयोजित बिरसा मुन्डा जयंती के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम उपरांत नेताद्वय शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। छिन्दवाड़ा आगमन के उपरांत दोपहर 1.25 बजे नकुल-कमलनाथ ग्राम शिकारपुर में आयोजित गांधी चौपाल एवं भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। चौपाल कार्यक्रम के उपरांत कमलनाथ शिकारपुर निवास एवं सांसद नकुलनाथ दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा अमरवाड़ा विकासखण्ड के सांसद ग्राम पौनार के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3.45 बजे पौनार से प्रस्थान कर सिंगोड़ी ब्लॉक के ग्राम भजिया के लिये प्रस्थान करेंगे जहां वे आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। भजिया जनसभा के उपरांत सांसद छिन्दवाड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे। अपरान्हत 5.10 बजे सांसद का शिकारपुर आगमन होगा। शाम 6 बजे सांसद नकुलनाथ लालबाग चौक स्थित पार्षद आकाश मोखलगाय के कार्यालय का भ्रमण करेंगे।
KBP NEWS
9425391823