स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्ण किये जाने वाले 84 निर्माण कार्यों के लिये 1 करोड़ 11 लाख रुपयों की राशि प्रदान की है। विधायक कमलनाथ द्वारा प्रदत्त उक्त राशि से छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों एवं वार्डों में जनसुविधा अनुसार सामुदायिक भवन, कलामंच, रंगमंच, टीन शेड, सीसी रोड, नाली निर्माण व फर्शीकरण सहित अन्य कार्य पूर्ण करावे जावेंगे।
कमलनाथ ने स्वीकृत कार्यों के लिये ग्रामों रोहना ढ़ाना में सूर्यवंशी समाज के सामुदायिक भवन के लिये 7 लाख, ग्राम रोहना में मदरसा निर्माण के लिये 4 लाख, ग्राम जैतपुर मदनपुर में कलामंच 3 लाख, बनगांव प्योर ब्लॉक के लिये 3 लाख, ग्राम पिपरिया बिरसा में सीसी रोड 3 लाख, शाहपुरा में सीसी रोड के लिये 3 लाख, सोनारीमोहगांव में चबूतरा निर्माण के लिये 2 लाख, ग्राम धगडिय़ा में कलामंच के लिये 2 लाख, पिंडरई कला में कलामंच 2 लाख, सारना कलामंच 2 लाख, दीघावानी पिपरिया कलामंच 2 लाख, जमुनिया में तोरणद्वार के लिये 2 लाख, लकडाई जमोड़ी में कलामंच के लिये 2 लाख तथा वार्ड क्रमांक 22 सोनाखार में सीसी रोड के लिये 2 लाख रुपयों की राशि स्वीकृत की है।
विधायक श्री नाथ ने ग्राम खापाकला में फर्शीकरण, कबरेल पिपरिया में कलामंच, कुहिया में सीसी रोड, कुहिया में ही अंगद निवास के पास सीसी रोड, डूंडासिवनी में कलामंच, मदनपुर में नाली निर्माण, मेघासिवनी में कलामंच, झिरलिंगा में कलामंच, सिहोरामड़का में कलामंच,रामगढ़ी में मोक्षधाम, ग्राम राजना में सीसी रोड, ग्राम देवर्धा में कलामंच, चनियाखुर्द में कलामंच, चनियाकला में कलामंच, चनियाकला हनुमान मंदिर के पास कलामंच, जैतपुर में कलामंच, नेर में कलामंच, नेर में राममंदिर के पास कलामंच, गांगीवाड़ा में कलामंच, गांगीवाड़ा में राममंदिर के पास कलामंच के लिये 1 लाख 50 हजार-1 लाख 50 हजार रुपयों की राशि स्वीकृत की है।
अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में विकास कार्यों को दृष्टि में रखते हुये कमलनाथ ने ग्राम गुरैया में सभामंच, ग्राम गुरैयाढ़ाना में रंगमंच, जमुनिया में चबूतरा निर्माण, बीजेपानी में सीसी रोड, बोहनाखैरी में कलामंच, कपरवाड़ी में कलामंच, कारेघाट में कलामंच, केवलारी में कलामंच, ग्राम माारई में कलामंच, मोहदेही में कलामंच, मानेगांव में कलामंच, थावरीखुर्द में कलामंच, थावरीकला में कलामंच, थावरीटेका में कलामंच, भानादेही में कलामंच, रंगीनखापा में कलामंच, रामगढ़ी में कलामंच, राजाखोह में कलामंच, उभेगांव में चबूतरा निर्माण, चारगांव में नाली निर्माण, चौसरा में सीसी रोड, सांख जटामा में कलामंच, सोनापिपरी में कलामंच, परतला वार्ड क्रमांक 1 में सीसी रोड, वार्ड क्रमांक कुकड़ा जगत में नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 9 में सीसी रोड, वार्ड नम्बर 9 मोहराली में सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 9 में फेंसिंग कार्य हेतु, वार्ड क्रमांक 10 खापाभाट में सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 16 अजनिया में चबूतरा निर्माण, वार्ड क्रमांक 16 सिवनीप्राण मोती में चबूतररा निर्माण, वार्ड 35 इमलीखेड़ा में नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 23 में सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 23 में ही फर्शीकरण के लिये 1-1 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है।
कमलनाथ ने ग्राम गुरैया में चबूतरा निर्माण व टीन शेड, धनोरा गोसाई कलामंच, घाट परासिया में कलामंच, खुटिया में कलामंच, पखडिय़ा में कलामंच, रामगढ़ी में कलामंच, गोंदरा में फर्शीकरण व लकड़ाई जमोड़ी में रंग मंच, परतला वार्ड क्रमांक 1 में नाली निर्माण व शेड निर्माण, वार्ड क्रमांक 4 कुकड़ाजगत में कलामंच, वार्ड क्रमांक 9 लहगडुआ में पुलिया निर्माण, वार्ड क्रमांक 16 कुसमैली में चबूतरा निर्माण, वार्ड क्रमांक 16 कबाडिय़ा में पुलिया निर्माण व वार्ड क्रमांक 35 इमलीखेड़ा में शेड निर्माण के लिये 50-50 हजार रुपयों की राशि प्रदान की है। विधायक कमलनाथ द्वारा प्रदत्त 1 करोड़ 11 लाख रुपयों की राशि से छिन्दवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत स्वीकृत 84 निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जायेंगे।
ज़ाहिद खान
संपादक
KBP NEWS
MOB-94253-91823