स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- आगामी 20 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को आकाशवाणी छिंदवाड़ा से सुबह 7 बजके 10 मिनट पर साहित्यिक कार्यक्रम शब्दचित्र में छिंदवाड़ा के वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश नयन की रचनाओं का प्रसारण किया जाएगा।

यह कार्यक्रम आकाशवाणी छिंदवाड़ा एफएम 102.2 मेगाहर्ट्स पर सुना जा सकता है। साथ ही प्रसार भारती की एंड्रोइड एप न्यूज़ ऑन ए॰आई॰आर के माध्यम से यह कार्यक्रम किसी भी स्थान से सुना जा सकता है। जिसकी एप लिंक आगे दी गई है जिस पर क्लिक करके सुन सकते हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.parsarbharti.airnews
यह कार्यक्रम आकाशवाणी की वेबसाइट के माध्यम से भी सुना जा सकता है। जिसकी लिंक नीचे दी गई है।

https://newsonair.com/playersource.php?channel=43
अन्य लिंक https://onlineradiofm.in/madhya-pradesh/chhindwara/all-india-air-chhindwara

“तो जरूर सुने, सुनना ना भूलें”

आपको बता दें छिंदवाड़ा के वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश “नयन” की रचनाएं साहित्यिक दुनिया में पहले से ही अपना आला मकाम बनाए हुए है। उनकी रचनाएं साहित्यिक क्षेत्र में अनेकों जगह इस्तेमाल की जाती रही है। यह अवसर छिंदवाड़ा वासियों और साहित्य प्रेमियों के लिए स्वर्णिम है, तो आगामी 20 सितंबर को आकाशवाणी पर सुबह 7 बचकर 10 मिनट पर होने वाले, इस महत्वपूर्ण प्रसारण को जरूर सुने और सुहानी सुबह में साहित्य का रंग घोलें…

ज़ाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    four × one =