स्टेट डेस्क – इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय में प्राचार्य जैमिनी खानवे के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए कैंपस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहके ने कैंपस में उपस्थित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया एवं युवाओं को मेहनत और लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति प्रमोद शर्मा ने युवाओं को इन बड़ी कंपनियों में कार्य करके अनुभव एवं योग्यता हासिल करने की बात रखी । पी जी कॉलेज प्राध्यापक राजेन्द्र मिश्रा ने युवाओ को स्किल डेवलपमेंट के माध्यम रोजगार के रास्ते प्रसस्त करने को कहा। यज़ाकि इंडिया प्राइवेट लिमिटिड, बी .के. टायर, ppap ऑटोमोटिव लिमिटेड, यज़ाकि इंडिया अहमदाबाद, कंपनियो के प्रतिनिधियों ने भी छिंदवाड़ा के युवाओं को साथ जुडक़र अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
आईपीएस कॉलेज में B.com, BCA, बीएससी माइक्रो एव बॉयोटेक, BBA जैसे प्रोफेशनल कोर्स का संचालन होता रहा है. गत कई वर्षों से विद्यार्थियों की स्किल डेवेलोप कर उनको रोजगार के अवसर प्रदान किये गए है।
दिन भर चली चयन की प्रक्रिया में लगभाग युवाओ के द्वारा चयनित किया गया. रोज़गार प्राप्त करने वाले युवाओं ने इस हेतु आईपीएस कॉलेज प्रबंधन का धन्यवाद किया. प्राध्यापक राजकुमार पहाड़े के नेतृत्व में दिन भर चले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुराधा बोप्टे, लीना पवार, भाग्यश्री वेश, एवं विद्यार्थियों में प्रियांशी सदाफल, प्रज्ञा नाग आस्था सिंह गुरुदेव सिंह, आदित्य नागले, लक्की उइके ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापक अमित गजभिये, dr झा , बिनोद साहू , रितेश मालवीय, सिमा वानखेड़े, अनु झा, अंकित सिंह, माला कनोजिया ने कैम्पस को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। चयनित युवाओ को महाविद्यालय के प्राचार्य एव प्रबंधन ने शुभकामनाये प्रेषित की है।
KBP NEWS
9425391823