डंपर ने कुचला कई लोगों को…
तीन लोगों की मौत- तीन गंभीर…
नागपुर रोड पर दर्दनाक हादसा…
बेलगाम डंपर ने मचाया कोहराम…
स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बीती रात एक तेज रफ्तार डंपर ने शहर से लगे चंदनगांव क्षेत्र में कोहराम मचा दिया। छिंदवाड़ा से नागपुर रोड पर स्थित चंदनगांव में हुए इस हादसे में तीन लोगों की स्थल पर ही मौत हो गई, वही तीन बुरी तरह घायल हुए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक की हालत बहुत गंभीर होने के चलते उसे नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना इतनी दर्दनाक थी कि हाईवे पर दो पहिया वाहन और कार चकनाचूर हो गई, खून से सने इस हाईवे में लगभग 600 मीटर तक कुछ ऐसा ही नज़ारा दिखाई दिया। हादसे के बाद जिला अस्पताल में चीख-पुकार मची रही तो वही, घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। इधर डंपर चालक स्थल से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बेलगाम रफ्तार से भाग रहे डंपर लगभग 600 मीटर तक डिवाइडर तोड़कर सड़क की दूसरी ओर जा घुसा। दर्दनाक हादसे में डंपर के द्वारा लगभग 6 वाहनों को टक्कर मारी गई। जिसमें 3 लोगों की स्थल पर ही मौत हो गई, तो वही 3 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार इमली खेड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पहले चंदन गांव में पंप हाउस के पास दोपहिया सवार लोगों को रौंद दिया। इसके बाद वहां से तेज रफ्तार से भागता हुआ चंदन गांव शराब दुकान के समीप एक दोपहिया सवार पर गाड़ी चढ़ा दी। इसके अलावा कई वाहनों को टक्कर मारता हुआ डंपर चंदन गांव में लगी डिवाइडर की रेलिंग तोड़ता हुआ दूसरी ओर जा घुसा।
हादसे में चमन मोहल्ला निवासी संजय चमन, चांद के चिखली खुर्द निवासी राम लखन कहार और सिमरिया निवासी अर्जुन मस्तकार की मौके पर ही मौत हो गई। वही चंदन गांव निवासी रितेश चमन, दीवानजी मोहल्ला निवासी तोहिद कुरेशी, बरारीपुरा निवासी सागर को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कलेक्टर शीतला पटले अस्पताल पहुंची और घायलों के हाल जाने और चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
गौरतलब हो कि, यह मार्ग महाराष्ट्र पहुंच मार्ग है जिस पर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन देखा जा रहा है कि रेत से भरे हुए डंपर रात दिन अनियंत्रित गति से शहर में प्रवेश करते हैं, जिस पर कोई लगाम नहीं है। इधर कुछ लोगों ने सड़क किनारे के अतिक्रमण को भी जिम्मेदार ठहराया है। हादसे के बाद नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मांगो जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों की स्थिति जानी,
यह हादसा इतना दर्दनाक था कि डंपर ने जिन दोपहिया वाहन सवारों को रौंदा, उनके शरीर के कई अंग चकनाचूर हो गए और सड़क खून से सन गई थी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाकर सड़क को धुलवाया। इधर जिला अस्पताल में मृतकों के परिजनों और घायलों के परिजनों के हाल बेहाल थे। अस्पताल में चीख-पुकार मची रही, तो वही घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। लोगों का कहना था कि चंदन गांव शराब दुकान के आसपास पहले भी लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में इस हादसे के बाद क्षेत्रीय नागरिकों का आक्रोश भड़क गया। लोगों ने डंपर चालक और मालिक पर कार्यवाही की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझाइश देकर मामला शांत किया…
KBP NEWS.IN