छिंदवाड़ा के जाटाछापर का मामला…
लड़के ने दिया हिंदू लड़की से शादी का आवेदन…
आवेदन के बाद संगठनों का विरोध…
स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से कथित रूप से लव जिहाद का मामला सामने आया है, मुस्लिम लड़के द्वारा शादी का आवेदन लगाने के बाद यह मामला गरमा गया है। सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने इसे लव जिहाद का मामला बताकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से लड़के और लड़की पर कार्रवाई करते हुए लव जिहाद के मामले रोकने की मांग कर, उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
दरअसल छिंदवाड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र परासिया के जाटाछापर की आदिवासी युवती के साथ मुस्लिम युवक ने विवाह करने का आवेदन दिया है, यह आवेदन लड़के और लड़की द्वारा संयुक्त रूप से लगाया गया है जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। इस शादी के आवेदन को लेकर क्षेत्र में माहौल गर्मा गया है। इस विवाह को लव जिहाद का नाम देते हुए विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल ने परासिया में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि आदिवासी समाज की भोलीभाली बेटियों को लव जिहाद का शिकार बनाकर, उनसे शादी रचाकर धर्म परिवर्तन के लिए विवश करने के मामले इन दिनों शुर्खियो में है । ’ज्ञापन में कहा गया कि जाटाछापर निवासी युवती जो शहडोल के जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। उसे आरक्षण के तहत नोकरी मिली है। उस लड़की को चांदामेटा निवासी मुसलिम युवक द्वारा प्रेम प्रसंग में फंसाकर उससे निकाह करने और धर्म परिवर्तन करने के लिए दवाव बनाया जा रहा है। जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने युवती के परिवार के साथ ज्ञापन सौपकर, तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
इधर इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया है ज्ञापन के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच उपरांत यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है। तहसीलदार महेश अग्रवाल ने ज्ञापन लेकर संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया है, जहां से यह ज्ञापन जांच हेतु पुलिस को भेजा गया है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है…
KBP NEWS के लिए परासिया से हातम खान की रिपोर्ट