नदी नालों से रेत का उत्खनन…
रेत का हो रहा अवैध खनन परिवहन…
स्टेट डेस्क/जुन्नारदेव- विकासखंड में इन दिनों रेत माफिया ग्रामीण क्षेत्र के नदियों नाले से जमकर रेत खनन कर रहे हैं। क्षेत्र की नदी और नालों से ट्रैक्टर एवं ट्रक से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। गुड़ी अंबाडा क्षेत्र सहित आसपास के गांव में हर दिन अवैध परिवहन देखा जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार रेत माफिया सुबह से ही रेत का अवैध उत्खनन करना शुरू कर देते हैं, और अवैध परिवहन भी आसानी से देखा जा सकता है। एक ओर रेत माफिया शासन को राजस्व हानि पहुंचा रहे हैं, वही छोटी बड़ी नदी नालों से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। इधर संबंधित विभाग लगातार मूक दर्शक बना बैठा है। कार्रवाई के आभाव के चलते लगातार रेत माफिया अपने पैर पसार रहे हैं।
आलम ये है कि माफिया बेधड़क अपनी करतूत को अंजाम दे रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 30 से 40 ट्रैक्टर ट्राली रेत यहां से डाकिया नदी से छिंदवाड़ा के आसपास भेजी जा रही है। सबसे ज्यादा खनन कन्हान मार्ग के समीप नदियों पर किया जा रहा है। गुड़ी अंबाडा क्षेत्र में वन विभाग की भूमि से रेत निकाल कर, पांजरा के जंगल से होकर एवं पेच नदी रिछड़ा से होकर, पालाचौरई बस्ती एवं उपली से होकर हिंगलाज मंदिर के रास्ते से होकर गुड़ी अंबाडा, नजरपुर, जमकुंडा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।
शुभम बघेल नामदेव की रिपोर्ट