लॉकडाउन में ब्याज से लिया था दस हजार रुपए… 4 गुना पैसे दे चुके, सूदखोर मांग रहा है दो लाख…


स्टेट डेस्क/बुरहानपुर -मध्यप्रदेश में इन दिनों कानून व्यवस्था के नाम पर दिखने वाले आईने के पीछे की दुनिया कुछ और ही नजर आ रही है। कहीं पुलिस से त्रस्त लोग आत्महत्या कर रहे हैं तो कहीं पुलिसिंग के अभाव में असामाजिक तत्वों से परेशान होकर आत्मदाह को मजबूर हैं। प्रदेश में स्थिति लगभग ऐसी ही दिखाई दे रही है।

अभी एक और ताजा मामला सामने आया है जिसमें सूदखोर से परेशान एक गरीब दंपत्ति जनसुनवाई में पेट्रोल लेकर पहुंचे और सूदखोर से राहत ना दिलाई जाने पर आत्मदाह की धमकी भी दिए। आप देख सकते हैं यह व्यक्ति अपने हाथ में बोतल लिए हुए हैं जिसमें पेट्रोल भरा हुआ है। इनके साथ में इनका परिवार भी है। और यह परिवार कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा है क्योंकि इन्हें क्षेत्र के एक सूदखोर ने परेशान कर रखा है। उन्होंने पहले भी कई शिकायतें कर चुके हैं लेकिन ना पुलिस ने सुनी, और ना ही कोई आला अधिकारी ने। परेशान होकर दंपत्ति ये कदम उठाने पर मजबूर है। दरअसल मामला बुरहानपुर का है। कलेक्टर से शिकायत करने पहुँचे दम्पत्ति ने पेट्रोल और माचिस हाथ मे लेकर आत्मदाह की धमकी दी है। दम्पत्ति ने सूदखोर ओमकार अग्रवाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। दम्पत्ति का कहना है कि हमने लॉक डाउन के समय सूदखोर ओमकार अग्रवाल से मात्र दस हज़ार रुपये लिए थे और इसके एवेज में हमने उसे कोरा चेक दिया था। जिसका दस परसेंट का ब्याज भरते भरते हम परेशान हो गए है। उसके बाद भी सूदखोर हमे परेशान कर रहा है और कोरे चेक में दो लाख रुपये भरकर कोर्ट में केस लगाने की बात कर रहा है। पीड़ित दम्पत्ति ने जिला प्रशासन से सूदखोर के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में पीड़ित आकाश कोली कहना है कि लॉकडाउन के समय आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी ऐसे में परिवार के भरण-पोषण करने के लिए क्षेत्र में ब्याज से पैसा देने वाले ओमकार अग्रवाल से दस हजार रूपए ब्याज से लिए थे और बदले में एक ब्लैंक चेक दिए थे 10 परसेंट पर लिया गया यह ब्याज लगातार चुकाते आ रहे हैं 4 गुना से ज्यादा पैसा दे चुके हैं लेकिन अब ओमकार अग्रवाल 2 लाख रुपए मांग रहा है साथ में धमकी दे रहा है कि चेक में 200000 भरकर कोर्ट में केस कर देंगे ऐसे में हम गरीब के सामने आत्महत्या के सिवा कोई चारा नहीं बचा है दंपत्ति ने आला अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उन्हें सूदखोर से छुटकारा दिलाया जाए।

देखा जा रहा है कि सूदखोरों द्वारा गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर इसी तरह परेशान किया जाता है। यहां पीड़ित आकाश ने हिम्मत दिखाई और प्रशासन के आला अधिकारियों तक बात पहुंचाई है, लेकिन इसके अलावा कई ऐसे गरीब हैं जो अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाते, और उनके मकान, जमीन, जायदाद, सब सूदखोर हड़प लेते हैं। प्रदेश में इन दिनों सूदखोरों का मकड़जाल काफी हद तक फैल गया है, जिन पर फिलहाल किसी किस्म की कोई लगाम नहीं लगी है, और इसी का फायदा उठाते हुए सूदखोर गरीबों को लूट रहे हैं।

KBP NEWS
बुरहानपुर
गोपाल देवकर की रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three × 5 =