स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- मध्य प्रदेश युवा नीति निर्माण पर जन जागरूकता के लिए इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जैमिनी खानवे के मार्गदर्शन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रकोष्ठ के संयोजक रितेश मालवीय ने देश को आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ बनाने में युवाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। प्राध्यापक अमित गजभिए द्वारा खेल, रोजगार, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाली जीवनशैली का विकास, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए सहायक बताया। प्राध्यापक अनु झा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराते हुए, स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क विषय पर अपने विचार रखें एवं खेल स्वस्थ शरीर की महत्ता को बताते हुए स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक दिनचर्या से विद्यार्थियों को अवगत कराया। संगोष्ठी में उपस्थित विद्यार्थी गौरी चंद्रवंशी, ऋषिका, भूपेंद्र, प्रज्वल , राशिका, ने प्रशन्नता जाहिर करते हुए कहा कि युवा नीति उपयोगी है। कार्यक्रम का समापन माला कनोजिया द्वारा किया गया।
KBP NEWS