जब से छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस काबिज़ हुई है, तब से लेकर आज तक आरोपों के बादलों से घिरी हुई है। कमोवेश दो दशक के बाद निगम सरकार की कुर्सी मिलने के बाद, जहां जनता व्यवस्थाओं के इंतजार में है तो वही, जनता को मिलने वाली राहत पर रसूखदारों ने कब्ज़ा जमा लिया है..? इधर छिंदवाड़ा शहर की जनता के लिए माचागोरा डैम से पेयजल पाइपलाइन के पानी में डाका डालने के आरोप कांग्रेस नेता पर लग रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू एवं निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे सहित लगभग आधा दर्जन गांव के किसानों ने जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अमित सक्सेना पर पानी चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल आरोपों की सच्चाई पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। लेकिन शहर की जनता के पीने के पानी का चोरी होना, प्रमाणित हो गया है। बताया जाता है कि पाइपलाइन के वाल के माध्यम से स्टॉप डैम में पानी रातों-रात छोड़ा जाता है..! और उस स्टॉप डैम के पानी से कांग्रेस नेता के खेतों में सिंचाई की जा रही है। हालांकि इस संबंध में अमित सक्सेना से दूरभाष पर संपर्क ना हो पाने के चलते, उनका मत नहीं लिया जा सका है। लेकिन जल प्रदाय विभाग के कर्मचारियों ने यह साफ कर दिया है कि महापौर के दबाव में स्टाप डेम में पानी छोड़ा जा रहा है..? स्पष्ट है कि पानी चोरी हो रही है। अब देखना यह होगा कि उस स्टेप डेम से कांग्रेस नेता के खेतों के अलावा और किस के खेत में पानी सिंचाई हो रही है…? यदि अमित सक्सेना यह काम कर रहे हैं तो, निश्चित रूप से उनके द्वारा कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ के प्रयासों पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है..?

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- दरअसल आज भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे के नेतृत्व में ग्राम अजनिया, पांजरा, पिपरिया बीरसा, बनगांव, खैरीभुताई, नेर व आसपास के गांव के लगभग 100 किसानों ने निगम कमिश्नर से मुलाकात की। जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों द्वारा निगम कमिश्नर को आरोप लगाते हुए अवगत कराया गया कि, माचागोरा से छिंदवाड़ा जलप्रदाय पाईप लाईन का वाल पिपरिया वीरसा नदी में लगा हुआ है। उसे रात में निगम के कर्मचारियों द्वारा खुलवाकर नदी में पानी छोड़कर अमित सक्सेना के खेतों में बने स्टाप डेमों को भरा जाता है।

भाजपा नेताओं और ग्रामीणों ने बताया कि निगम कर्मचारी जल प्रदाय विभाग ने पूछने पर बताया कि हमारे द्वारा महापौर के दबाव में यह कार्य किया जा रहा है। जिससे निगम में भी बिजली का अत्याधिक भार आ रहा है, साथ ही पानी सप्लाई प्रभावित हो रही है। ऐसी स्थिति को देखते हुए सभी ग्रामवासियों द्वारा कमिश्नर से निवेदन किया गया कि हमारे गांव में भी सिंचाई हेतु इसी प्रकार डेम को भरा जावे। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू द्वारा कमिश्नर से तुरंत ही दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।

KBP NEWS

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 + 20 =