6 करोड़ 13 लाख 54 हजार 928 रूपये की भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई…
स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- मध्य प्रदेश सरकार लगातार सरकारी भूमि पर हुए अनाधिकृत कब्जे और निर्माणों को हटाने का काम कर रही है जिसके तहत अब तक पूरे प्रदेश में अरबों रुपए की शासकीय संपत्ति को खाली कराया गया है इसी के तहत आज छिंदवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा पुलिस की मदद से 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की सरकारी संपत्ति से कब्जे हटाए गए हैं यह कब से गैरकानूनी रूप से किए गए थे जिस पर कच्चे और पक्के निर्माण किए गए थे।
छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर मेरे द्वारा दिए गए आदेश के परिपालन में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अतुल सिंह और नगरपालिक निगम कमिश्नर राहुल सिंह के मार्गदर्शन में नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के अंतर्गत सोनपुर में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व नगरपालिक निगम के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही की गई। संयुक्त दल द्वारा शासकीय खसरा नंबर 469/1–2 रकबा 26.43 हेक्टेयर में से 14.83 एकड़ में लगभग 50 गैर रहवासीय मकान व प्लिंथ बना कर अतिक्रमण करके रह रहे थे। जिसे हटाया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का मूल्य 6 करोड़ 13 लाख 54 हजार 928 रूपये है।
मौके पर तहसीलदार छिंदवाड़ा अजय भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार सुश्री खुशबू मालवीय, नायब तहसीलदार दीपक कुमार डकाते, थाना प्रभारी कोतवाली सुमेर सिंह जगेत, नगरपालिक निगम के श्री तांबे, सब इंजीनियर, राजस्व निरीक्षक, वार्ड मोहर्रिर, हल्का पटवारी आदि उपस्थित थे।
KBP NEWS.IN
MD JAHID KHAN
9425391823