इन दिनों ठंड अपने पूरे शबाब पर है, दिन-ब-दिन पारा गिरते जा रहा है। जहां दिन में ठंड का असर दिख रहा है तो वहीं, दोपहर बाद से कप कपा देने वाली ठंड और शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। ऐसे में जहां घरों के अंदर खिड़की दरवाजे बंद करके रहने वाले लोगों को रजाई ब्लैंकेट का सहारा लेना पड़ रहा है, इसके बावजूद भी ठंड का असर हो रहा है। ऐसे में जरा सोचिए उन लोगों के बारे में जो खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। उनके पास ना छत है, ना गर्म कपड़े और ना ही इस कपा देने वाली ठंड में तन को ढकने के लिए गर्म रजाई। ऐसे में कुछ सामाजिक संगठन और समाजसेवी घरों से बाहर निकलते हैं और इन असहाय निर्धन मजबूर लोगों की सुध लेते हैं….

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- बीती रात छिंदवाड़ा में शीत लहर का भारी प्रकोप था। ऐसे में देर रात को मानव अधिकार मिशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गर्म कपड़े कंबल लेकर निकले और शहर में असहाय लोगों को तलाश कर, उन्हें कंबल वितरित दिए। मानव अधिकार मिशन के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल, हनुमान मंदिर, नागपुर रोड चर्च के आसपास, राजीव गांधी बस स्टैंड क्षेत्र, मानसरोवर क्षेत्र में घूम कर ऐसे लोगों को तलाश के कंबल प्रदान किए। जहां लोग ठंड में खुले आसमान के नीचे सोए हुए थे, उन्हें तलाश कर कंबल वितरित किए।

इस समाज सेवा के पुनीत कार्य में मानव अधिकार मिशन के नसीम पाशा, डॉक्टर असलम, शैलेंद्र उजवने, एजाज अली, हाफिजुर रहमान, अंबर साहू, संजीत मंडल, महमूद असगर सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। मानव अधिकार मिशन के पदाधिकारियों का कहना है कि हम लगातार ऐसे असहाय और निर्धन लोगों को तलाश कर, उन्हें गर्म कपड़े और कंबल वितरण कर रहे हैं। आगे भी यह कार्य करते रहेंगे…

KBP NEWS
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    five × 5 =