स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा… मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में स्थित इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में क्रिकेट का एक ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला, जो शायद ही नेशनल खेलों में दिखाई दे, साझेदारी में एक ऐसे खिलाड़ी का प्रदर्शन देखने को मिला जिसने 70 बॉल में 162 रन बनाए, इस खिलाड़ी के जादुई चौके, छक्कों ने मंत्र मुक्त कर दिया।

जी हां 17 चौके और 11 छक्के नाबाद मारने वाले इस खिलाड़ी के और भी कई रिकॉर्ड हैं, जो चौका देते हैं। हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा के उस युवा खिलाड़ी की, जिसके नाम क्रिकेट की दुनिया में कई उपलब्धियां दर्ज हैं। बात कर रहे हैं युवा खिलाड़ी अबूजर खान की। राज्य और अंतरराज्यीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले इस खिलाड़ी ने बीते दिन छिंदवाड़ा में चल रहे सांसद कब क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल में, छिंदवाड़ा क्रिकेट एसोसिएशन ,सीसीए टीम से खेला। जिसमें यूनिक परासिया की टीम को 112 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। लेकिन इस खेल का प्रदर्शन देखने वाले दर्शकों ने क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया।

दरअसल टॉस जीतकर पहली पारी में ओपनर बैट्समैन के रूप में सीसीए के खिलाड़ी अबूजर खान और गगनदीप चावला ने बगैर विकेट गवाएं 20 ओवर में 270 रन बनाए। जिसमें 70 गेंदों में अबूजर खान ने 162 रन, 17 चौके और 11 छक्के मारे। वही 50 बॉल में गगनदीप ने 102 रन छह चौके और 8 छक्के नाबाद मारे। इन शानदार खिलाड़ियों की जुगल जोड़ी ने, ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देख क्रिकेट प्रेमी हतप्रभ रह गए। जादुई क्रिकेट के मालिक क्रिकेट खिलाड़ी अबूजर खान के चौके और छक्कों ने सबका मन मोह लिया। अबूजर खान क्रिकेट की दुनिया में नेशनल धुरंधर खिलाड़ियों की तरह खेल का प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि उनके हर मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिलता है। बहरहाल इस मैच में मैन ऑफ द मैच अबूजर खान को प्रदान किया गया।

आपको बता दें, इसके पहले भी खिलाड़ी अबूजर खान ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। जोकि नेशनल खिलाड़ियों के समतुल्य स्थिति को दर्शाते हैं। लेकिन देखा गया है कि अबूजर और गगनदीप जैसे खिलाड़ियों को बड़े अवसर नहीं दिए जाते हैं। राजनीति की भेंट चढ़ते ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को पूरी निष्पक्षता के साथ अवसर मिलना जरूरी है….

KBP NEWS की रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    5 × one =