काम के ना-काज के, बस किस्से हैं गिरीराज के- विश्वनाथ ओक्टे
स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- कड़ी सुरक्षा के बीच, चाटुकारों के घेरे में अपनी लडखड़़ाती जुबान से जिले की जनता को धमकियां देने वाले केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री यह नहीं जानते कि छिन्दवाड़ा जिले की जनता संस्कारी व धीर और गम्भीर है। इसीलिये दो दिनों तक उनके अनर्गल बयानों को सुनकर नकारती रही। हालांकि दो दिनों में जिले की राजनैतिक व सामाजिक फिजा बिगाडने में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। लेकिन जनता ने अपना सब्र नहीं छोड़ा अपने बेतूके बयानों से स्वयं को जोधा समझने वाले गिरीराज भूल गये कि बेगुसराय में उनके साथ क्या हुआ था…
केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के बयानों पर पलटवार करते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने अपनी तीखी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुये कहा कि अपनी अभद्र और धमकी भरी टिप्पटियों से गिरीराज और उनके चरणदास खुश हो सकते हैं, परन्तु छिन्दवाड़ा के बुद्धिजीवी वर्ग, राजनैतिक वर्ग, महिलाओं व आमजनों ने इसे अपना और जिले का अपमान माना है। जिसके लिये केन्द्रीय मंत्री को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिये।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दी गिरिराज सिंह को खुली चुनौती…
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने अपने बयान में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को खुली चुनौती देते हुये कहा कि, केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार है और वे खुद भी केन्द्रीय मंत्री के पद पर पदस्थ है, यदि उनमें और उनकी पार्टी में दम है तो वे कमलनाथ पर लगाए आरोपों की जांच करवायें। अन्यथा वे अपने इस बेहुदा और बेतुके बयान के लिये सर्वाजनिक तौर पर माफी मांगें। श्री ओक्टे ने कहा कि गिरिराज सिंह का उनके प्रदेश और उनकी पार्टी में भी कोई महत्व नहीं है। वे अपने भड़काउ भाषा और मसखरेपन के लिये जाने जाते हैं। अपने उसी अंदाज को वे छिन्दवाड़ा में दिखा रहे हैं। जिसे जिले की जनता ने सिरे से अस्वीकार कर दिया है। अगर वे भविष्य में भी छिन्दवाड़ा आते हैं, तो वे यहां की जनता से सभ्यता, संस्कृति व संस्कार सीखें।
राहुल गांधी और कमलनाथ से राजनीति सीखें…
जो सोते साते कहते हैं जागो… और लेटे लेटे कहते हैं भागो… ऐसे गिरीराज जी को देश के युवा तुर्क राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुये शर्म नहीं आई, जो उन्होंने मकान देने की बात कही। जबकि आमजन ने इस बात को गम्भीरता से समझा कि आतंकवाद के दौर में अपनी दादी इंदिरा जी और अपने पिता राजीव गांधी को गवाने वाले राहुल गांधी और उनके परिवार ने किस तरह इस पीड़ा को सहन किया और जनसेवा में जुटे रहे। श्री ओक्टे ने ना केवल प्रदेश बल्कि देश के नेता कमलनाथ को जेल भेजे जाने की धमकी पर प्रतिक्रया देते हुये कहा कि, शायद गिरीराज यह भूल गये हैं कि जिन सड़कों से वे छिन्दवाड़ा आ जा रहे हैं। वह भी कमलनाथ की देन है। और जिले की तीन पीढिय़ा इस बात की गवाह है कि छिन्दवाड़ा का विकास किसने और कैसे किया। एक केन्द्रीय मंत्री के रूप में कमलनाथ ने अपने जिले को अरबों रुपयों की सौगात दी। वहीं दूसरी ओर खाली हाथ हिलाते हुये छिन्दवाड़ा आने वाले गिरीराज ने अपने विभाग तक को कुछ नहीं दिया। इसे कहते हैं ना काम के ना काज के, केवल किस्से है गिरीराज के…!
महिला कलेक्टर को अपमानित किया…
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि मंचों से बेटियों और महिलाओं की चरण वंदन का ठोंग करने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने अपनी शिक्षा और अपने दम पर कलेक्टर बनी, एक बेटी का भी सार्वजनिक तौर पर अपमान किया है। अपने प्रशासनिक कार्य में उलझी और समय से पूर्व बैठक में उपस्थित हुए केंद्रीय मंत्री का द्वार पर स्वागत ना करने पर गिरिराज ने इसे अपनी तौहीन मानी और रूठ कर वापस जाने लगे। इन्हें यह ज्ञान नहीं रहा कि वह जिस प्रदेश में हैं, वहां के मुख्यमंत्री लाडली बेटी और लाडली बहना को रिझाने में जुटे हैं। नारी सशक्तिकरण की झूठी बातें करने वाले केंद्रीय मंत्री ने आखिर अपने अखखड पुरुष होने का गुण दिखाई दिया।
जिले की फिजा बिगाड़ी…
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि संपूर्ण भारत वर्ष में छिंदवाड़ा अपनी कौमी एकता व सांप्रदायिक सद्भाव के लिए एक मिसाल है। यदि भाई भाई में कोई मनमुटाव आया भी है, तो घर के बुजुर्गों ने समझाइश देकर परिवार को एक रखा है। परंतु कोई बाहरी व्यक्ति छिंदवाड़ा आकर हमारे घर में कलह मचाने की कोशिश करे, इसे छिंदवाड़ा बर्दाश्त नहीं करेगा।
देश को बचाए रखना एक खानदान की ही ताकत रही…
केंद्रीय मंत्री के अनर्गल प्रलाप पर श्री ओक्टे ने कहा कि देश की आजादी के बाद अनेक धर्म और एक राष्ट्र का मूल मंत्र देखकर सभी भारतवासियों को एक झंडे के नीचे रखना और इसके साथ ही हर हाथों को काम देने का प्रयास एक ही खानदान का रहा है। देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति भी एक ही खानदान ने दी है। भाजपा के गिरिराज यह बताएं कि 60 साल पहले भाजपा का वजूद क्या था और कितने भाजपाइयों ने अपना बलिदान दिया था।
अब छिंदवाड़ा आंए तो कुछ सौगातें भी लाएं….
श्री ओक्टे ने कहा कि फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करना, और महंगाई सहित अन्य समस्याओं से भागना भाजपा का काम है कांग्रेस में हरदम समस्याओं का डटकर सामना किया है। यदि गिरिराज अगली बार छिंदवाड़ा आते हैं तो बड़े बुजुर्गों और जनता को भले ही ना सही अपने कार्यकर्ताओं और चाटुकार को ही कुछ सौगाते दे जाएं। और यह भी याद रखें कि छिंदवाड़ा की सातों सीटों पर जीतने का उनका सपना सात जन्म तक पूरा नहीं होगा।
KBP NEWS.IN