और युवक कूद गया पानी की टंकी से…
युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती…
युवक की स्थिति गंभीर…
पानी की टंकी में किसी मनचले या शराबी व्यक्ति के चढ़ने और उत्पाद मचाने की घटना जब भी होती है तो, मानस पटल में शोले फिल्म का वह दृश्य याद आता है जिसमें धर्मेंद्र यानि वीरू शराब की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ता है। और फिल्म में बसंती का किरदार निभा रहीं हेमा मालिनी का हांथ मांगने की जिद पर आ जाता है। किसी तरह बसंती की मौसी हामी भरतीं हैं। जिसके बाद वीरू ज़िद छोड़कर पानी की टंकी से नीचे उतरता है। लेकिन मध्यप्रदेश के मंडला में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने सबको चौका दिया। दरअसल मंडला के इस वीरू ने पानी की टंकी पर चढ़कर ना किसी का हाथ मांगा, ना ही इस घटना को अंजाम देने का कारण बताया, और सीधे लगा दी विशालकाय पानी की टंकी से छलांग…
स्टेट डेस्क/नैनपुर – मंडला जिले के ग्राम सागर में एक युवक के पानी की टंकी से कूदने का सनसनीखेज विडियो सामने आया है। विडियो में दिख रहा है कि एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ा है, और कूदने की कोशिश कर रहा है। नीचे से लोग उसे कूदने से रोकने की कोशिश करते है। लोग चिल्ला चिल्लाकर उसे रोकने की कोशिश कर करते हैं। इसके बावजूद युवक कूद जाता है। युवक कूदकर नीचे एक टीन शेड पर गिरता है उसके बाद ज़मीन पर गिर जाता है। इससे उसके सर और पैर में गंभीर चोट आई है। घायल युवक को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। युवक की पहचान लखन साहू के रूप में हुई है, फ़िलहाल अभी यह साफ़ नहीं हो सका है कि युवक पानी की टंकी से क्यों कूदा है।
इस संबंध में थाना प्रभारी झनक सिंह राजपूत का कहना है कि युवक अभी बेहोश है, उसके होश में आने के बाद उसका ब्यान लिया जायेगा, जिसके बाद घटना की वजह का पता चल सकेगा। इधर प्रत्यक्षदर्शी नीरज विरानी और रिश्तेदार दिनेश साहू ने बताया कि वे घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर थे, बस्ती के अंदर यह पानी की टंकी है। यहां लखन साहू नामक युवक जो कि उनका रिश्तेदार लगता है, पानी की टंकी से कूद गया। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो गंभीर अवस्था में उसे दोस्त की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। वही चिकित्सक डॉ मुकेश मरावी का कहना है कि युवक को सर में गंभीर चोटें आई हैं वही पैर टूट गया है। जिसे प्राथमिक उपचार दिया जा चुका है। युवक के सिटी स्कैन और अन्य जांचों के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी फिलहाल युवक बेहोशी के आलम में है…
बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस अभी युवक के होश में आने के इंतजार में है। जिसके बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक ने यह कदम किन हालातों में उठाया है। फिलहाल माना जा रहा है कि नशे की हालत में युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
KBP NEWS.IN
नैनपुर से जग्गा कुरैशी