स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- लोक निर्माण विभाग छिंदवाड़ा में कार्यरत श्री जाहिद खान के सुपुत्र और क्रिकेट खिलाड़ी अबूजर खान का चयन, ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम में हुआ है। यह छिंदवाड़ा के लिए गर्व की बात है। छिंदवाड़ा का बेटा मध्य प्रदेश सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम में अपने खेल का प्रदर्शन करेगा।

गौरतलब हो कि ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट 12 मार्च 2023 से मोहाली पंजाब में शुरू होने वाला है। जिसमें मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम 10 मार्च को भोपाल से मोहाली पंजाब के लिए रवाना हुई है। इस कामयाबी का श्रेय अबूजर ने अपने माता-पिता, परिवार जन, शुभचिंतक और विशेष तौर पर उनके लोक निर्माण विभाग कार्यालय के कार्यपालन यंत्री श्री आसिफ मंडल और समस्त स्टाफ को दिया है। अबूजर कहते हैं कि इनकी वजह से समय-समय पर क्रिकेट प्रैक्टिस करने के लिए छूट दी जाती थी। जिसके लिए अबूजर ने सभी का शुक्रिया अदा किया है….
आपको बता दें अबूजर के नाम स्टेट और संभागीय, कई अवार्ड दर्ज है। क्रिकेट की दुनिया में छिंदवाड़ा के इस खिलाड़ी को जादुई क्रिकेटर के रूप में जाना जाता है। कम बॉल में सर्वाधिक रन बनाने और छक्के चौकी मारने के कीर्तिमान भी इन्हें हासिल है। अबूजर के इस चयन को लेकर छिंदवाड़ा में हर्ष व्याप्त है।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eighteen + two =