समता बौद्ध विहार में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की उपस्थिति में ज्योतिबा फुले की जयंती कार्यक्रम संपन्न

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष में डॉक्टर अंबेडकर समता विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले विशेष रूप से बुद्ध विहार अंबेडकर नगर छिंदवाड़ा में सामिल हुंई।

उन्होंने ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया ।। प्रोफेसर नीलेश मिश्रा, डॉ ज्योति नागवंशी, डॉक्टर जगदीश पहाड़े एवं अधिवक्ताओं ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों पर अपने विचार रखे।
जानकारी देते हुए डॉक्टर अंबेडकर समता विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष नागले एवं महासचिव सतीश गोंडाने ने बताया कि कलेक्टर के बौद्ध विहार में प्रथम आगमन पर उनका समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भी दिया गया। कलेक्टर द्वारा तथागत भगवान बुद्ध को पुष्प अर्पण एवं मोमबत्ती का प्रज्वलन किया गया और बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं एवं अंबेडकर अनुयाई उपस्थित रहे ।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष  सुभाष नागले वरिष्ठ उपाध्यक्ष छबिता खांडेकर, महासचिव सतीश गोंडाने, दादा राव मोडघरे,  कोषाध्यक्ष मयंक गजभिए, बीएस दवनडे , डॉक्टर सीएम गेडाम, निरंजन रंगारे , राकेश वाहने ,केपी सेंडे,  सीके बनसोड, सीमा ताई , राजू गणवीर, डा चंदेलकर, एसके गेडाम, एवं समस्त पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों ने सभी को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम के अंत में सभी के द्वारा कलेक्टर के साथ फोटोग्राफ  लिए गए।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twelve + 17 =