स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- छिन्दवाड़ा शहर के जनता कॉलोनी स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट एवं शत प्रतिशत रहा। वर्ष भर पढ़ाई के बाद अपना रिज़ल्ट देखकर विद्यार्थियों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति बी. अनुराधा नायडू, एसोसिएट डायरेक्टर बी. अभिषेक नायडू एवं बी. आदर्श नायडू सहित समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

जानकारी देते हुए शिक्षक फ़िरोज़ अली ने बताया कि कक्षा नर्सरी से 11वीं तक क्रमशः भावित पंचेश्वर 95%, समृद्धि साहू 98.66%, याशिता गुलैत 98.66%, अर्नव बघेल 98.66%, अक्ष श्रीवास्तव 99.33%, नुफैर खान 99.2%, अदिति बंसोड़ 96.45%, मुन्नी साहू 94.4%, ख़ुशी दाड़े 97%, गायत्री चंद्रवंशी 96.84%, डॉली सनोडिया 90.42%, मोहित चंद्रवंशी 81.97%, कामाक्षा जैन 88.5%, अंचल भारद्वाज 94.4%, कर्त्तव्य कुमार तागड़े 82.53%, एवं तंज़ीम खान ने 93.4% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    seven + seventeen =