स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 132 वी जयंती समारोह के उपलक्ष में 13 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर समता विकास समिति के तत्वाधान में एवं सतीश गोंडाने एवं अतुल गजभिए युवा पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता छिंदवाड़ा, के विशेष सहयोग से आयोजित, बौद्ध विहार अंबेडकर नगर परासिया रोड छिंदवाड़ा में सायं 7:00 बजे से शानदार लावणी का सांस्कृतिक कार्यक्रम नागपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा । लावणी के अतिरिक्त इसमें भीम नाटिका एवं भीम गीत भी रोहित एंड पार्टी नागपुर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

डॉ आंबेडकर समता विकास समिति के निर्वाचित अध्यक्ष सुभाष नागले एवं महासचिव सतीश गोंडाने, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दादाराव मोडघरे, कोषाध्यक्ष छविता खांडेकर और मयंक गजभिए द्वारा बताया गया कि 13 अप्रैल को लावणी के कार्यक्रम के अतिरिक्त, बाबा साहब की जयंती पर 14 अप्रैल को समता बौद्ध विहार परासिया रोड छिंदवाड़ा से सुबह 8 बजे झंडा वंदन 8:30 बजे बुद्ध वंदना धम्म वंदना संघ वंदना एवं केक काटे जाने के पश्चात, सुबह 9 बजे विशाल रैली सभी सामाजिक संगठनों के साथ बौद्ध विहार से निकाली जाएगी, जो कि शहर के षष्टी माता मंदिर, फौजी साइकिल स्टोर, गुलाबरा ,सब्जी बाजार ,फवारा चौक, ईएलसी, शिवाजी तिराहा, दशहरा मैदान, राजपाल चौक, वाल्मीकि गुरुद्वारा, पुराना पावर हाउस छोटा तालाब, चारफाटक, श्याम टॉकीज, कुणाल मोटर्स, रामबाग लालबाग ,विशाल मेगा मार्ट, यातायात थाना, बस स्टैंड , मार्गो से होते हुए दोपहर 2 बजे डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर समाप्त होगी। जहां बाबा साहब को माल्यार्पण, पुष्प अर्पण किया जाकर 1 घंटे का मंची कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें समाज के युवा एवं बुद्धिजीवियों के विचार रखे जाएंगे । इसी दिन 14 अप्रैल को शाम 7 बजे से लोकल सामाजिक बच्चों एवं महिलाओं द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। बच्चों को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा और अंत में सभी के साथ सामूहिक भोजन दान का कार्यक्रम रखा गया है।

समिति के समस्त पदाधिकारियों, सुभाष नागले, सतीश गोंडाने, दादा राव मोडघरें, मयंक गजभिए, छवि खांडेकर, सीमा ताई गेडाम, निरंजन रंगारे, प्रमोद रंगारे, राजू गणवीर, राजू गणवीर चंद्रशेखर बंसोड, डीडी गजभिए, अतुल गजभिए, बीएस दवनडे, डॉ गेडाम, एसके गेडाम, हरदास लोखंडे, एवं समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा छिंदवाड़ा शहर के समस्त आंबेडकर अनुयायियों से निवेदन किया गया है कि 13 अप्रैल के लावणी कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को आयोजित रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। सभी को सफेद वस्त्र धारण कर कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।
KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    16 − 15 =