स्टेट डेस्क/जबलपुर- जबलपुर हाईकोर्ट ने छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निलंबन आदेश को आज गुरुवार को वापस ले लिया। दरअसल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा हाईकोर्ट में पेश हुए और वहां उन्होंने न्यायालय से माफी मांगी। माफी के बाद हाईकोर्ट ने पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा का निलंबन आदेश वापस लिया, साथ ही एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का अरेस्ट वारंट भी वापस ले लिया है। आज प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी न्यायालय में पेश हुए थे।

आपको बता दें बीते दिन हाईकोर्ट ने डीजीपी को छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि अगली सुनवाई तक एसपी छिंदवाड़ा को निलंबित रखा जाए। हाई कोर्ट द्वारा यह आदेश वारंट तामिल नहीं करने के चलते दिए गए थे। न्यायालय द्वारा वारंट तामिली का आदेश दिया गया था इसकी तामिली ना होने को न्यायालय ने अवमानना माना था, जिस पर यह आदेश दिए गए थे….

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    16 − 15 =