स्टेट डेस्क- मध्य प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) और सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) की संयुक्त कार्रवाई में आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा सहित हैदराबाद से कुल 16 संदिग्धों को एक साथ पकड़ा गया है जिनके पास से संयुक्त टीम को संदिग्ध साहित्य बरामद हुए हैं यह लोग हिज्ब-उत-तहरीर नामक संगठन से जुड़े हुए हैं। आपको बता दें यह संगठन अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक संगठन है जोकि विश्व के 50 देशों में सक्रिय है वही 16 देशों में इस संगठन पर प्रतिबंध भी है। एनआईए और मध्य प्रदेश एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में भोपाल से 10 छिंदवाड़ा से एक और हैदराबाद से 5 संदिग्धों को एक साथ पकड़ा गया है यह सभी इस संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद इस कार्रवाई का खुलासा भोपाल में किया गया है…

*मध्य प्रदेश एटीएस द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार आगे यह विस्तृत खबर है*

*हिज्ब उत्-तहरीर (HuT) मॉड्यूल भोपाल/ हैदराबाद*

*NIA और ATS ने भोपाल से 10, छिन्दवाड़ा से 1 और हैदराबाद से 5 HuT सदस्यों को पकड़ा है*

हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) एक अंतराष्ट्रीय इस्लामिक संगठन है। यह संगठन पूर्व में तहरीक-ए-खिलाफत के नाम से जाना जाता था। यह संगठन विश्व में खलीफा के शासन का एवं शरिया कानून लागू करने का समर्थक है। यह संगठन भारत में गोपनीय रूप से मुस्लिम नौजवानों में खिलाफत की विचारधारा को फैलाने के लिये एवं संगठन का विस्तार करने के लिए कार्य कर रहा है। संगठन से जुड़े व्यक्ति विभिन्न देशों में हिंसक कृत्यों में शामिल रहे हैं। यह संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय है तथा 16 देशों में प्रतिबंधित है।

*09-05-2023 को भोपाल, छिन्दवाडा एवं हैदराबाद से हिज़्ब-उत्-तहरीर संगठन से जुड़े निम्नलिखित सदस्यों को गिरफतार किया गया है*

*भोपाल से गिरफ्तार आरोपी*

1- यासिर खान निवासी शाहजानाबाद भोपाल
2. सैयद सामी रिजवी निवासी हमीदिया अस्पताल के पास भोपाल
3- शाहरूख निवासी ऐशबाग भोपाल
4- मिस्बाह निवासी ऐशबाग भोपाल
5- शाहिद निवासी जवाहर कालोनी ऐशबाग भोपाल
6- सैयद दानिश अली निवासी ऐशबाग भोपाल
7- मेहराज निवासी बाग दिलखुशा, ऐशबाग भोपाल
8- खालिद हसन निवासी लालघाटी के पास भोपाल
9- वसीम खान निवासी ऐशबाग भोपाल
10- मो. आलम निवासी इमामबाड़ा भोपाल

*छिन्दवाडा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार आरोपी*

11 अब्दुल करीम निवासी छिन्दवाडा मध्यप्रदेश

*हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी*

12- मोहम्मद सलीम निवासी हैदराबाद 13- अब्दुर रहमान निवासी हैदराबाद
14- मोहम्मद अब्बास अली निवासी हैदराबाद
15- शेख जुनैद निवासी हैदराबाद
16- मोहम्मद हमीद निवासी हैदराबाद

*तलाशी में इनके पास ये मिला*
उपरोक्त लोगों से तलाशी के दौरान भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देशविरोधी एवं जेहादी साहित्य, विस्फोटक बनाने का साहित्य एवं सामग्री एवं डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए हैं। संगठन हिज्ब उत्-तहरीर (HUT) / तहरीक-ए-खिलाफत के उपरोक्त सदस्यों का उद्देश्य देश के लोगों को भड़काकर भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना था। उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    one + eleven =