जब भी कहीं इंतजार का समय काटना हो तो, अल्ताफ राजा के उस गीत को आदमी गुनगुनाता है जिस गीत में अल्ताफ राजा कहते हैं…थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए… लेकिन हम कहते हैं अब इंतजार का नहीं ट्रेन का मजा लीजिए …. चंद घंटे बाद यानी 24 अप्रैल को दोपहर लगभग 1:00 बजे नागपुर इतवारी, छिंदवाड़ा,जबलपुर, रीवा ट्रेन रवाना हो जाएगी और इसके साथ ही छिंदवाड़ा से नैनपुर ट्रेन भी निर्धारित समय पर शुरू हो जाएगी… और इन ट्रेनों की हरी झंडी के साथ ही इंतजार का समय भी समाप्त हो जाएगा, और इसके साथ ही सुहाने सफर का मजा लेने का वक्त भी आ जाएगा… इस खबर में जाने, किस वक्त कहां से कौन दिखाएगा ट्रेनों को हरी झंडी और कहां से होकर गुजरेगी यह ट्रेनें और क्या होगा इन ट्रेनों का समय….
स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा-पिछले 111 साल तक छिंदवाड़ा से नैनपुर मंडला फोर्ट, जबलपुर तक नैरोगेज यानी छोटा लाइन से यात्रियों को सफर कराने वाली नैरोगेज ट्रेन दिसंबर 2015 में बंद हो गई थी। नैरोगेज के ब्राडगेज में तब्दील होने पर 8 साल बाद अब फिर ट्रेनों के दौड़ने की बारी आ गई है। 24 अप्रैल सोमवार को रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से नैनपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिसके बाद इस रूट में एक बार फिर छिंदवाड़ा से नैनपुर, मंडला, जबलपुर और उत्तरपूर्व से जुड़े शहरों तक ब्राडगेज ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा। वैसे तो यह लंबा समय रहा लेकिन यह इंतजार खत्म हो रहा है और अब यात्रियों को ट्रेन की सौगात मिल रही है।
छिंदवाड़ा से नैनपुर तक लगेंगे चार फेरे
रेल मंत्रालय ने छिंदवाड़ा से नैनपुर तक ट्रेन चलाए जाने का टाइम शेड्यूल 26 जुलाई 2022 को जारी किया था, जिसके अनुसार छिंदवाड़ा और नैनपुर से दो ट्रेन चलना है। कुल 12 डिब्बों की इस ट्रेन में सात स्टेशन और 12 पैसेंजर हाल्ट रखे गए हैं।
30 नंवबर 2015 को चली थी आखिरी ट्रेन
30 नवंबर 2015 को नैरोगेज ट्रेन आखिरी बार छिंदवाड़ा से चली थी। 30 नंवबर 2015 को शाम 5.25 बजे छिंदवाड़ा से आखिरी नैरोगेज ट्रेन रवाना हुई थी। इसके बाद पहुंचेगी। छिंदवाड़ा से नागपुर एवं छिंदवाड़ा से नैनपुर मंडलाफोर्ट रूट पर मेगा ब्लॉक लग जाएगा। इसके साथ ही नैरोगेज ट्रेन का 111 वर्ष का सुहाना सफर थम गया था।
24 अप्रैल को दोपहर एक बजकर दस मिनट पर रवाना होगी ट्रेन
24 अप्रैल से ही इतवारी रीवा ट्रेन की भी शुरूआत हो रही है। यहां भी सप्ताह में चार दिन चलेगी जो इतवारी से छिंदवाड़ा, नैनपुर, जबलपुर होते हुए रीवा तक चलेगी। इस ट्रेन से चलने से महर का सफर भी आसान होगा। रेलवे की ओर से यह ट्रेन इतवारी से बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार इसी प्रकार रीवा से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
इतवारी रीवा एक्सप्रेस ट्रेन (क्रमांक 11755 / 11756) रीवा से इतवारी के लिएः रीवा से शाम 5.20 रवाना, रात 9.40 पर जबलपुर पहुंचकर 9.50 पर रवाना होकर रात 10.15 पर कचपुरा, छिंदवाड़ा – जबलपुर ट्रेन में रात 2.05 पर नैनपुर पहुंचकर 2.25 पर रवाना, सुबह 5.15 छिंदवाड़ा पहुंचकर 5.35 पर रवाना होकर सुबह 8.40 पर इतवारी
इतवारी से रीवा के लिए:- शाम 5.30 पर इतवारी से रवाना होकर रात 8.30 पर छिंदवाड़ा पहुंचकर 8.50 पर रवाना, रात 11.20 पर नैनपुर पहुंचकर 11.45 पर रवाना, रात 3.35 पर कचपुरा, सुबह 4.05 पर जबलपुर पहुंचकर 4.15 को रवाना होकर सुबह 8.20 पर रीवा पहुंचेगी।
छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन का समय तो पहले से तय है, लेकिन 24 अप्रैल को ट्रेन की शुरूआत के कारण यह ट्रेन छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से दोपहर एक बजकर दस मिनट पर रवाना होगी। रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा में मुख्य अतिथि के द्वारा इसे हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा जबकि शेष दिन निर्धारित पूर्व से निर्धारित समय सारणी के अनुसार ट्रेन चलेगी। 24 अप्रैल को दोपहर एक बजकर दस मिनट पर ट्रेन रवाना होगी जो चौरई 1.53, सिवनी 2.53, केवलारी 3.57 और नैनपुर शाम 4.20 पर पहुंचेगी। यह सिर्फ उद्घाटन ट्रेन रहेगी।
सप्ताह में चार दिन चलेगी रीवा- इतवारी ट्रेन
इतना लगेगा किराया
छिंदवाड़ा से छूटने वाली ट्रेन में न्यूनतम किराया 30 रुपए निर्धारित किया गया है जो चौरई स्टेशन तक होगा। इसके बाद सिवनी 40, पलारी 50, केवलारी 60, नैनपुर 65, घंसौर 75, बरगी 85, ग्वारीघाट 95, जबलपुर 100 रुपए, किरया लगेगा। इसी प्रकार मंडला तक के लिए चिरईडोंगरी और बम्हनी बंजर तक 70 रुपए, मंडला फोर्ट तक का 75 रुपए लगेगा।
KBP NEWS.IN
अल्ताफ खान