भाजपा सरकार में वन विभाग में अतिरिक्त प्रभार के नाम पर चल रहा है बड़ा खेल..!
अपनों को उपकृत करने उड़ाई जा रही है नियमों की धज्जियां !

स्टेट डेस्क – मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में वन विभाग में अतिरिक्त प्रभार के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है एवं शासकीय नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ अधिकारियों को सेवा शुल्क लेकर उपकृत किया जा रहा है उक्त आशय का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता गुंजन शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार में वन विभाग में एक अधिकारी के पास तीन से चार अलग-अलग शाखाओं एवं वृत्तों का प्रभार देकर उनसे उगाही का काम करवाया जा रहा है। जबकि प्रदेश में रिक्त पदों पर कई कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार वन अधिकारी अपनी पदस्थापना का इंतजार कर रहे हैं। एवं अतिरिक्त प्रभार में बैठे वन अधिकारी ना अपनी मूल पदस्थापना वाले पद का काम सही तरीके से कर पा रहे हैं और ना ही अतिरिक्त प्रभार वाले काम में ध्यान दे पा रहे हैं, जिसके कारण वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है एवं प्रदेश में लगातार वन्य प्राणियों के शिकार, अवैध कटाई के साथ वन अधिकारियों के साथ मारपीट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है ।

  श्री शुक्ला ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिरिक्त प्रभार देने के नाम पर वन विभाग में पैसा उगाने की नई स्कीम लांच की गई है जिससे वन विभाग की व्यवस्था चरमरा सी गई है एवं वन अपराधियों के हौसले बुलंद होने के कारण फील्ड के पदों पर पदस्थ कर्मचारियों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि सरकार में अतिरिक्त प्रभार के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जो चिंता का विषय है। 

चहेते वन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

उन्होंने बताया कि किस तरह से सरकार द्वारा अपने चहेते वन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं जैसे छिंदवाड़ा वन वृत्त के सीसीएफ 30 नवंबर 2022 को रिटायर हो चुके हैं और इसका प्रभार पहले से ही दोहरे प्रभार में अनुसंधान विस्तार वृत्त सिवनी एवं वन वृत्त सिवनी के सी. सी. एफ. एसएस उद्दे के पास है। इसी तरह पेंच नेशनल पार्क सिवनी के संचालक का प्रभार , वर्किंग प्लान छिंदवाड़ा में पदस्थ सी.एफ. देवा प्रसाद के पास है । होशंगाबाद वृत्त का अतिरिक्त प्रभार टी. कृष्ण मूर्ति के पास है जो ए. पीसीसीएफ रैंक के अधिकारी हैं एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के संचालक पद पर पदस्थ हैं । इसी तरह उत्तम कुमार शर्मा जो मूल रूप से पन्ना टाइगर रिजर्व में संचालक के पद पर पदस्थ हैं परंतु उन्हें कूनो नेशनल पार्क के साथ वन वृत्त ग्वालियर एवं अनुसंधान विस्तार वृत्त ग्वालियर का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है इसी तरह कार्य योजना शिवपुरी के सी एफ रमेश गणावा को वन वृत्त शिवपुरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार वर्किंग प्लान इंदौर के डीएफओ आदर्श श्रीवास्तव को उपकृत करने रतलाम एवं मंदसौर वन मंडल के साथ गांधी सागर अभ्यारण का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस तरह से वन विभाग की पूरी व्यवस्था अतिरिक्त प्रभार में चल रही है। राज्य सरकार वन विभाग में व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    five × 1 =