स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में छात्रों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ -साथ दी जाने वाली अन्य सुविधाओं एवं प्रशिक्षण में उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए घुड़सवारी प्रशिक्षण का भी एक नया अध्याय जुड़ गया है।

ज्ञात हो कि विद्यार्थियों को शैक्षिक गतिविधियों के अतिरिक्त सहपाठयेत्तर क्रियाकलाप में सक्रिय रूप से भाग लेने एवं उन्हें विभिन्न खेलों में सक्रिय भागीदारी दिलवाने हेतु अश्वारोहण प्रशिक्षण भी प्रारंभ हो गया। जिससे विद्यालय में एक अन्य नये खेल एवं कौशल का द्वार विद्यार्थियों हेतु खुल चुका है। समारोह का शुभारंभ एनसीसी कैडेट्स द्वारा गॉड ऑफ ऑनर के पश्चात विद्यालय की परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलित कर एवं स्वागत गान द्वारा किया गया तत्पश्चात रायपुर छत्तीसगढ़ की ब्रेगो एंड हैक्टर कंपनी (अश्वारोहण प्रशिक्षण कंपनी) प्रमुख सुश्री गीता सिंह (मुख्य अतिथि ) विद्यालय संचालिका श्रीमती कशिश सतीजा, गोविंद मुदलियार द्वारा इस समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य हबीब खान ने समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डीपीएस विद्यालय सदैव ही अपने विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षण एवं प्रशिक्षण देने हेतु तत्पर एवं अग्रसर रहा है। अश्वरोहण प्रशिक्षण प्रारंभ कर अपने विद्यार्थियों को इस कौशल में भी बुनियादी प्रशिक्षण देना एवं एक नए खेल को प्रारंभ करना हमारा उद्देश्य है, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले इस खेल में भी विद्यार्थी प्रशिक्षित हो सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में घुड़सवारी प्रशिक्षण ने हमारे विद्यालय की उपलब्धियों में एक नया आयाम जोड़ दिया है, जिसका लाभ भविष्य में विद्यार्थियों को अवश्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम के अंत में संस्कृत अध्यापिका सुश्री प्रीति विश्वकर्मा ने धन्यवाद प्रेषित करने की परंपरा का निर्वहन करते हुए संस्कृत भाषा में धन्यवाद प्रेषित किया।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    19 − 13 =