स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग की तरक्की और उन्नति के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बगैर किसी भेदभाव के हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। यह बात भाजपा ज़िला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने रफ़ी अहमद किदवई वार्ड क्रमांक 30 में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में कही। सम्मेलन में बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने भी शिरकत की। लाडली बहना योजना से लाभान्वित सभी मुस्लिम महिलाओं ने एक स्वर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शुक्रिया अदा किया।

सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष ने कहा की आज देश में मुसलमान वर्ग ही सबसे ज़्यादा गरीबी का जीवन जी रहे हैं, और उनकी इस गरीबी के लिए कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस ही ज़िम्मेदार है। कांग्रेस ने मुसलमानों से एक मुश्त वोट लेकर सरकार तो बना ली, लेकिन मुसलमानों की तरक्की और उन्नति की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। मुसलमान शिक्षित होकर समाज में बराबरी का जीवन जी सकें, इसके लिए कांग्रेस ने कोई भी प्रयास नही किए, बल्कि मुसलमानों को भुखमरी, लाचारी, बेरोज़गारी और गरीबी के दलदल में धकेल दिया, क्योंकि कांग्रेस की मंशा हमेशा से ही मुसलमानों को अपना पिछलग्गू बनाकर उन्हें सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तमाल करने की रही है। इसके विपरीत भाजपा ने बगैर किसी भेदभाव के समाज के हर तबके को लाभांवित करने के लिए सरकारी योजनाओं का खाका खींचा और फायदा पहुंचाने की हर संभव कोशिश की। सम्मेलन को भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के ज़िला अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी और भाजपा महिला मोर्चे की ज़िला अध्यक्ष श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन अल्प संख्यक मोर्चे के ज़िला उपाध्यक्ष समीर उद्दीन चानू और आभार मोर्चे के नगर अध्यक्ष अज़हर खान ने जताया। सम्मेलन में पूर्व सभापति रिजवाना नौशाद, कमर उद्दीन छोटू, पूर्व पार्षद नौशाद उद्दीन, इरशाद कुरैशी आदि उपस्थित थे।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    seventeen − 6 =