संपूर्ण भारतवर्ष में मध्य प्रदेश ऐसा इकलौता राज्य बन गया है जहां पिछले 6 वर्षों से प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की पदोन्नति रुकी हुई है। जिससे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों में दिन प्रतिदिन निराशा बढ़ने से शासकीय कामों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है साथ ही सरकार के प्रति कर्मचारी का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु तीन चरणों में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है। पहले चरण में 11 जुलाई को कलेक्टर छिंदवाड़ा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। दूसरे चरण में 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे। 10 सितंबर 23 दिन रविवार को भोपाल में प्रदेशव्यापी धरना होगा। यदि फिर भी मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला छिंदवाड़ा अब अपनी पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, पेंशनर को महंगाई भत्ते का भुगतान, लिपिक वर्ग को मंत्रालय के समान वेतनमान, पटवारी को 2800 ग्रेड पे दिए जाने, लिपिको 2400 ग्रेड पे दिए जाने, शिक्षा विभाग दैनिक वेतन भोगी संविदा कर्मी स्थाई कर्मी के नवीनीकरण, निगम मंडल के कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिए जाने, केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते दिए जाने पंचायत सचिव स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने, पटवारी, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वाहन चालकों, निर्माण विभाग, चतुर्थ श्रेणी के पद नाम परिवर्तन, आयुष विभाग के कर्मचारियों की मांगे, अनुकंपा नियुक्ति का शीथिलीकरण, अतिथि शिक्षक, आउटसोर्स कर्मचारी का नियमितीकरण, आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक प्रारंभ किए जाने, जैसी अन्य 24 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हो गया है…

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि संयुक्त मोर्चा की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 11 जुलाई को शाम 4:00 बजे सभी कलेक्टर ग्राउंड में उपस्थित होकर रैली के रूप में ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदेश स्तरीय आवाहन पर 11 जुलाई को जिले में महारैली में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौपा जाएगा।

बैठक में यह भी तय किया गया है कि अपनी 24 सूत्री मांगों को प्रत्येक कर्मचारी तक पहुंचाने के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने की आवश्यकता है जिससे कर्मचारी अपने को पहचान सके। इस हेतु पंपलेट बैनर प्रदर्शन के साथ-साथ व्यापक जनसंपर्क करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके लिए समस्त घटक दलों ने यह अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 11 जुलाई के महा रैली कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। जिससे हम अपनी न्याय उचित मांगों को पूरा करवाने का दबाव शासन पर डाल सके।

बैठक में मुख्य रूप से एमपीओपीएस संघ के जिला प्रभारी अरविंद भट्ट, प्रभारी रामोजी पाठे, आर के ठाकरे, कुलदीप मोखलगाय, पीके सेडे, एनसी गजभिए, अजय डेहरिया, आरिफ अंसारी, अशरफ खान, संजय भावरकर एवं मोर्चे के पदाधिकारी उपस्थित थे।

संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश गोंडाने ने सभी संगठन के कर्मचारियों से अपील की है की 11 जुलाई को 4 बजे अधिक से अधिक संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा पर एकत्र होकर अपनी जायज मांग के निराकरण हेतु आवाज बुलंद करें।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    16 + 11 =