स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला भाजपा द्वारा शहर सहित ग्रामीण इलाको में महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान भाजपा नेता कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगो से संपर्क कर केंद्र और राज्य सरकार की उपब्धियों के बारे में बताने के साथ साथ चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं और किए गए विकास कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है।

इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व जिला महामंत्री वरिष्ट भाजपा नेता राजू नरोटे एव दिनेशकांत मालवी ने छिंदवाड़ा ग्रामीण मंडल के ग्राम उभेगांव, गोंदरा में जनसंपर्क किया और केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो एवं गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के साथ ही पिछले 9 वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती सांख, देश का चहुंओर विकास एवं विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों की जानकारी नागरिकों को दी एवं केन्द्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो से संबंधित पत्रक वितरित किए और साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना।

इस अवसर पर भाजपा नेता राजू नरोटे, जिला सहकार्यालय मंत्री दिनेशकांत मालवीय, बलवान पटेल, गेंदसिंह, ओमू साहू, रोहित बाघमारे, रामनारायण पटेल, डॉ. रामचन्द्र ठाकरे, संजय ठाकरे, रघुनाथ डेहरिया, कमलाकर ठाकरे, प्रभाकर संभारे, वसंता टेलर, श्याम आरगुडे, चंदू ठाकरे, दिलीप ठाकरे, राजा ठाकरे, देवमन यादव, गुरूप्रसाद यादव, अनिल बघेल, विनोद बघेल सहित क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी नेता कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    four × three =