स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा के पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों की क्रियात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों के द्वारा रचनात्मक अधिगम को और अधिक पुष्ट कर अनुभव पर आधारित ज्ञानावर्धन करने हेतु नगर में पहली बार दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ किया गया। जिससे पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों को और अधिक सक्रिय किया जा सकेगा साथ ही केवल किताबी ज्ञान के साथ ही दैनिक एवं अनुभव आधारित ज्ञान के आधार को बढ़ाया जाएगा। ताकि बच्चों को खेलकूद के द्वारा उनकी सीखने, समझने की क्षमता में वृद्धि की जा सके।

इसके लिए विद्यालय में एक विशेष प्रयोगशाला तथा विशेष अध्ययन उपकरणों की व्यवस्था की गई है। जहां विद्यार्थी बिना किसी बाधा, हंसते खेलते ज्ञान की प्राप्ति कर सकें। इस समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर स्वागत गान द्वारा किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचे, जिन्हे समस्त जानकारी प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में डीपीएस में कुछ दिन पूर्व ही प्रारंभ हुए अबेकस की कक्षा के विषय में भी जानकारी देते हुए प्रदर्शन भी किया गया। इस समारोह के साथ-साथ विद्यालय में अन्य सह पाठयेत्तर गतिविधियों के अंतर्गत कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्पेल बी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश- खरोश के साथ भाग लेकर अपने अंग्रेजी ज्ञान की सशक्तता का प्रदर्शन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि किशोर भंडारी एवं गोविंद मुदलियार तथा विशेष अतिथि श्रीमती जाह्नवी मुदलियार, श्रीमती सविता चीला, एवं श्रीमती कशिश सतीजा मौजूद रहे।

प्राचार्य हबीब खान ने इस समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा का मुख्य उद्देश्य अपने विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। जिसमें पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के अनुभव का सशक्त ज्ञान उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए अधिक फलदाई होगा। इस समारोह में पूर्व प्राथमिक कक्षा की समन्वयक श्रीमती अमरदीप ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    one + seven =