महायज्ञ और महाप्रसाद भंडारे का आयोजन 31 जुलाई को…
राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन के साथ ही आमजनों का मिल रहा सहयोग….
महायज्ञ की तैयारियां पूरी, पुण्य लाभ के लिये महायज्ञ में हों शामिल….

स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- रुद्र परिवार द्वारा 31 जुलाई को वृन्दावन लॉन, बोहता चाँद रोड में भगवान श्री राम को समर्पित राम नाम जप महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। इस महायज्ञ में 13 घण्टे में 13 करोड़ राम नाम जप महायज्ञ का संकल्प पूरा किया जायेगा और इसके साथ ही छिंदवाड़ा में एक विश्व रिकॉर्ड बनेगा…

रूद्र परिवार के संस्थापक रितेश रत्नाकर पांडेय ने बताया कि इस महायज्ञ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और अनेक राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन के साथ ही आमजन भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग के लिए आगे आ रहे है। उन्होंने सभी से आग्रह किया राम नाम जप के महायज्ञ में शामिल होकर पुण्य लाभ करें।

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं द्वारा समिति के सदस्यों और संस्थापक रितेश रत्नाकर पांडे से भेंट कर महायज्ञ में सभी प्रकार के सहयोग देने की बात रखी गई। इस दौरान कमलनाथ, चन्द्रभान सिंह चौधरी, विवेक साहू, विश्वनाथ ओकटे, विक्रम आहाके, रिंकू नैयर एवं आनंद बक्षी द्वारा महायज्ञ की रूपरेखा सम्बंधित चर्चा कर कार्यक्रम को सफल होने के लिए शुभकामनाएं भी दी गई।

      गौरतलब है कि 31 जुलाई 2023 सोमवार को सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक  श्री राम नाम जप महायज्ञ और महाप्रसाद भण्डारा आयोजित किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि श्री राम नाम जप महायज्ञ हेतु किसी भी प्रकार का अनुदान या चन्दा नही लिया जा रहा है एवं कार्यक्रम व पंजीयन निःशुल्क है। उन्होंने किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को इस हेतु कोई भी धनराशि ना देने की बात कही है।

KBP NEWS.IN
समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    fourteen + three =