छात्रों ने दिया मताधिकार का संदेश…
बांडाबोह स्कूल में हुआ आयोजन…
जागरूक करने डीपीएस की मुहिम…

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में विद्यार्थियों एवं सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के समूह के द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव जागरूकता की मुहिम शुरू की गई है । इसी कड़ी में दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों द्वारा लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु संदेश दिया गया ।

ज्ञात हो कि विद्यालय द्वारा अक्सर लोगों को विभिन्न सामाजिक स्तरों पर जागरूक करने हेतु मुहीम चलाई जाती है । इसके पूर्व भी स्वच्छता अभियान एवं लोगों को पॉलिथीन का उपयोग न कर पेपर बैग का प्रयोग करने हेतु संदेश दिया गया । आने वाले चुनाव में समस्त नागरिकों को उनके मतों की शक्ति से परिचित करवाने और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निर्वहन करने का संदेश देने के लिए विद्यालय के समस्त समाजशास्त्र विज्ञान के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसमें लोकनाथ शिखा दुबे, समृद्धि कुमारी सहित विद्यालय व्यवस्थापक धर्मेंद्र जायसवाल एवं काशीराम एनसीसी कैडेट्स तथा विद्यार्थियों द्वारा बांडाबोह ग्राम में जाकर प्राथमिक पाठशाला बांडाबोह में एकत्र होकर, लोगों को मताधिकार का प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया l प्राथमिक पाठशाला के प्रधान पाठक अजाबराव वानखेड़े ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया । डीपीएस प्राचार्य हबीब खान ने समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी ।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three × three =