कांग्रेस ने की 229 सीटों पर प्रत्याशी घोषित…
छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ…
स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा –
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है।प्रदेश में जहां भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है तो वहीं कांग्रेस भी पूरी दमखम के साथ चुनावी मैदान में जुटी हुई है। अपने अपने दावे और बयानों का भी दौर चल रहा है। सारे प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में सक्रीय हैं। इसी श्रृंखला में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। जहां वे टिकट वितरण को लेकर काफी उत्साहित नज़र आए।
गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने 229 विधानसभा सीटों में अपनी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसके बाद छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत अच्छे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और पहले कांग्रेस जितनी सीट जीतने की उम्मीद लगा कर बैठी थी उससे कहीं ज्यादा सीट कांग्रेस के पक्ष में आएंगी और कांग्रेस सरकार बनाएंगी।
निश्चित रूप से चुनाव मतदान के पहले नेताओं कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास उत्साह और परिश्रम जरूरी है। यह लोकतंत्र का बड़ा उत्सव है।
KBP NEWS.IN