शैक्षिक गुणवत्ता में दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा ने अपने आप को सर्वश्रेष्ठ सिद्ध किया

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – 14 शैक्षिक मानक में अपने आप को श्रेष्ठतम सिद्ध करते हुए पूरे नगर में प्रथम एवं मध्य प्रदेश में सांतवा स्थान प्राप्त कर, विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा, खेलकूद सांस्कृतिक एवं कौशल तथा शैक्षिक वातावरण प्रदान करने हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। जिसमें डी पी एस छिंदवाड़ा ने गुणवत्ता युक्त शैक्षिक, सांस्कृतिक ,खेलकूद की सुविधा प्रदान करते हुए नगर सहित प्रदेश में भी अपनी सफलता का परचम लहराकर सिद्ध कर दिया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा नगर के श्रेष्ठतम स्कूलों में अग्रणी है।

ज्ञात हो कि एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल ग्रैंड जूरी रैंकिंग मैं विभिन्न मानकों पर खरा उतरने पर यह पुरस्कार दिया जाता है। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में नगर में प्रथम एवं मध्य प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा। एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड्स में टीचर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट, पैरेंटल एनवायरनमेंट, कम्युनिटी सर्विस, मेंटल एंड इमोशनल बीइंग सर्विस, लीडरशिप मैनेजमेंट क्वालिटी साहित विभिन्न मानकों में अपने आप को श्रेष्ठतम सिद्ध करते हुए पुनः एक बार इस अवार्ड को अपने नाम कर लिया।

ज्ञात हो कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध डी पी एस ने सदैव अपने उच्च स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता को बनाए रखा है। इसी का परिणाम है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा को पुनः एक बार गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके पूर्व भी विद्यालय की गौरवशाली गाथा में इस पुरस्कार को अपने नाम दर्ज कर चुका है।

विद्यालय को प्राप्त इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रो .वाइस चेयरमैन वीरेंद्र सतीजा, विद्यालय संचालक, निकिश सतीजा, श्रीमती कशिश सतीजा एवं विद्यालय प्राचार्य हबीब खान ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय की इस उपलब्धि को विद्यालय की सामूहिक कार्य प्रणाली, उच्च शैक्षिक गुणवत्ता युक्त वातावरण, अत्यंत योग्य शिक्षकों के समूह का परिणाम बताया। साथ ही भविष्य में इस गुणवत्ता को और भी अधिक उन्नत करने के प्रति कृतसंकल्पित होते हुए समस्त शिक्षकों एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी समूह को बधाई का पात्र बताया।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    seventeen + five =