स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में शिक्षकों के लिए एक अनोखी कार्यशाला का आयोजन किया गया । तकनीकी शिक्षा से युक्त शिक्षा प्रणाली एवं सामाजिक कौशल के उन्नत स्वरूप को बच्चों में प्रायोगिक शैक्षिक सिद्धांत के रूप में स्थापित करते शिक्षकों में कहीं ना कहीं कई बार तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और इस स्थिति से शिक्षा प्रणाली कहीं ना कहीं बाधित हो सकती है अतः शिक्षकों में वर्तमान शिक्षा प्रणाली के बीच सामंजस्य स्थापित करने एवं तनाव को दूर करने तथा जीवन की वास्तविकताओं के बीच तारतम्य हेतु दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में शिक्षकों हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें हार्वर्ड विश्वविद्यालय से शिक्षित एवं 40 वर्षों से सिविल सेवक के रूप में अपनी सेवा देने वाले उदय कुमार वर्मा, जिन्होंने मीडिया और मनोरंजन, कॉर्पोरेट मामलों, प्रशासनिक कानून और औद्योगिक और श्रम सुधार के क्षेत्र में कार्य करते हुए अपने व्यापक ज्ञान, अनुभव और विशेषज्ञता का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए मुख्य रूप से अपनी सेवाएं दी तथा एसोचैम के महासचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने शिक्षा एवं मूलभूत ज्ञान के आधार पर न केवल शिक्षकों के साथ अपने विचारों एवं ज्ञान को साझा किया। साथ ही प्रश्नोत्तर काल में जीवन के समस्त क्षेत्र एवं उसके लिए उत्तरदायी तत्वों ,समस्या एवं समाधान का बहुत ही सकारात्मक समाधान प्रस्तुत किया ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा के समस्त विद्यजनों में स्वयं प्राचार्य हबीब खान ,श्रीमती गायत्री नायडू, श्रीमती रेशमा खान, हिमांशु शुक्ला एवं कौस्तव चटर्जी द्वारा शिक्षा, शैक्षिक परिवेश ,विदेशी एवं भारतीय शिक्षा की परिपाटी से लेकर सिविल सेवा परीक्षा के विषय में चर्चा एवं प्रश्नोत्तरी की गई जिसका श्री वर्मा ने अत्यंत सकारात्मक एवं हल्के फुल्के अंदाज में संतुष्टिप्रद उत्तर देकर इस कार्यशाला को सार्थक बनाया । अंत में वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती गायत्री नायडू द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
KBP NEWS.IN
समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क
9425391823