स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा मे अमेजिंग ब्रेनी किड्स की तरफ से अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के मन-मस्तिष्क से गणित एवं तीव्र गणना के डर को हटाकर मनोरंजक एवं खेल-खेल में गणना सिखाने हेतु दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में विगत वर्ष से अबेकस की कक्षा प्रारंभ की गई। जिसका नगर वासियों पर अत्यंत उत्साह दिखाई दिया। अमेजिंग ब्रेनी किड्स की संचालिका श्रीमती सविता केला की उपस्थिति में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें आर्यभट्ट समूह के विहान व्यास, समीक्षा सोमकुंवर, वैदिक ठाकुर, हितांशी रघुवंशी, प्रकाश कुशवाहा विजेता रहे।
वर्तमान समय में अबेकस एवं वैदिक गणित के बढ़ते प्रभाव एवं लोगों में जागरूकता के साथ इसके प्रति रुझान भी बहुत देखा गया है अतः दिल्ली पब्लिक स्कूल में इसे एक विषय के तौर पर शुरू किया जा चुका है। जिसके आधारभूत ज्ञान के परिमाप हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य हबीब खान ने इस प्रतियोगिता में विजित समस्त विद्यार्थियों को अपनी शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती ई .गायत्री नायडू , विद्यालय प्रबंधन प्रमुख धर्मेंद्र जायसवाल एवं अबेकस शिक्षिका सुश्री शिवानी राणा भी उपस्थित थीं।
KBP NEWS.IN
संपर्क :- समाचार विज्ञापन
9425391823