स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा के तारा कॉलोनी श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में जारी नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंच रहे है, इसी क्रम में मंगलवार को चतुर्थ दिवस की कथा में श्री धाम वृंदावन से पधारे कथा वाचक पंडित अरूण कृष्ण शास्त्री महाराज के श्री मुख से सृष्टि वर्णन, नारद मोह शिव अर्चन विधि कुबेर जी का पुर्व चरित्र, सति चरित्र का विस्तार से वर्णन किया गया, साथ ही श्री शास्त्री महाराज ने कथा के दौरान बेल पत्र का मह्त्व और उपाय के साथ ही बेल पत्र का सेवन किस लिए किया जाता है इसको लेकर विस्तार से बताया, साथ ही शिव लिंग पर तुलसी अर्पण सहित मानसिक पूजन का मह्त्व बताया…
श्री शास्त्री ने कहा की भगवान विष्णु ने शिव जी को (कमल नैन) अपनी आँख अर्पण की थी, इसलिए भगवान शिव त्रिनेत्र धारी कहलाये, चौथे दिन की कथा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति और शिव भक्त उपस्थित थे, ज्ञात हो की श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर समिति द्वारा समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ के सहयोग से 10 से 19 फरवरी तक कथा का भव्य दिव्य आयोजन किया जा रहा है, कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक हो रही है…
KBP NEWS.IN
संपादक
जाहिद खान