टिकट न मिलने से नाराज़ थे…
छिंदवाड़ा के चौरई से लड़ा था निर्दलीय चुनाव…

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – मध्य प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत के बाद कांग्रेस से बीजेपी में नेताओं के जाने का सिलसिला लगातार जारी है। एक के बाद एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कई वर्षों के बाद विधानसभा चौरई में बगावत के सुर नजर आए थे। कमलनाथ के बहुत करीबी युवा नेता बंटी पटेल ने चौरई से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। और आज उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी डी शर्मा के समक्ष भाजपा का दामन थाम लिया है।

आपको बता दें, बंटी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता पदाधिकारी और कांग्रेस से चुनाव जीतने वाले सरपंचों ने भी भाजपा का दामन थामा है। लंबे समय से बंटी पटेल के बीजेपी जॉइनिंग की चर्चा चल रही थी। ऐसे में आज उन्होंने भोपाल पहुंचकर भाजपा की प्राथमिक सदस्य ली है।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की कार्यशैली और राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं…

गौरतलब हो की बटी पटेल ने टिकट के लिए विधानसभा क्षेत्र के खामारपानी से रैली निकलते हुए लगभग 1800 गाड़ियों के काफिले के साथ 70 किलोमीटर तक बिछुआ चांद, चौरई और छिंदवाड़ा तक का सफर करने के बाद छिंदवाड़ा पहुंचकर बड़ी संख्या में अपना शक्ति प्रदर्शन किया था। बंटी पटेल के साथ हजारों युवाओं का काफिला भी नजर आया था, उसके बाद भी उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दी थी। इसलिए वह पार्टी से नाराज़ चल रहे थे, और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और तीसरी पोजिशन में रहे। आज वह अपनी समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं आगामी लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।

KBP NEWS.IN
संपादक
जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    20 − 18 =