विदाई समारोह में पूर्व कलेक्टर मनोज पुष्प ने छिंदवाड़ा जिले में बिताए अपने कार्यकाल के कुछ दिलकश और महत्वपूर्ण पलों को साझा करते हुए कहा कि…

स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा – सतपुड़ा की वादियों में बसा छिंदवाड़ा जिला अपने प्राकृतिक सौंदर्य और अन्य विविधताओं से सदैव रचनात्मक और सकारात्मक कार्यों को करने के लिये प्रेरित करते रहता है। इस जिले में 6 माह की अल्प अवधि के दौरान मुझे विभिन्न क्षेत्रों में चुनौती के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने का अवसर मिला। पदभार ग्रहण करने के साथ ही विधानसभा निर्वाचन 2023 की चुनौती को निष्पक्ष, निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग मिला। इस निर्वाचन के संपन्न होने पर मुझे सबसे बडी खुशी तब हुई, जब इंडियन कॉफी हाउस पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में मैंने अत्यंत खुशनुमा और उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित मिलन कार्यक्रम में प्यून, क्लेरिकल स्टाफ, ड्राइवर्स सहित सभी नोडल अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पुलिस की पूरी टीम के साथ डोसा और बड़ा खाया। इस आत्मीय मिलन कार्यक्रम की स्मृतियां मेरे मन में सदैव बनी रहेंगी।

इस निर्वाचन के दौरान ई-दक्ष केन्द्र में स्थापित एकीकृत जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेंटर, 1950 कॉल सेंटर, सी-विजिल, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा, मतदान सामग्री और ईव्हीएम मशीनों की सुविधाजनक वापसी और मतगणना के लिये कलरकोडिंग के नवाचार में मतदान दलों की वापसी पर पुष्प मालाओं से उनका हार्दिक स्वागत व आतिशबाजी व गुब्बारे छोडकर उत्साह के प्रदर्शन और सभी मतदान केन्द्रों के बीच मेरा बूथ सबसे सुन्दर और मेरा बूथ मारेगा शतक की दो प्रतियोगिताओं से मतदान केन्द्रों को सर्वसुविधायुक्त व आकर्षक बनाने के नवाचार से भी मुझे खुशी मिली।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत नवाचार करते हुये सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पातालकोट क्षेत्र के ग्राम जड़ में भारिया परिवारों के साथ नव वर्ष मनाना एक अनूठी यादगार रहेगा।

ग्राम जड़ में लगभग 7 कि.मी. पगडंडी, पथरीले और ऊबड़-खाबड़ मार्ग से पैदल चलकर भारिया परिवारों के बीच पहुंचकर मेरी सारी थकान दूर होने के साथ ही मुझे तब सुखद अनुभूति हुई, जब भारिया लोगों द्वारा ढोल-बाजे के साथ मुस्कुराते हुये अक्षत कुमकुम का तिलक लगाकर मेरा स्वागत किया गया। यह खुशी तब और बढ़ गई जब भारिया परिवारों के साथ वनभोज का अवसर मिला। यही आनंद ग्राम सूखाभांड हारमउ में भी लगभग 2 कि.मी.के पगडंडी, पथरीले और ऊबड़-खाबड़ मार्ग से ग्राम में पैदल चलते हुये भारिया जनजाति के लोगों से मिलने पर मिला।

पातालकोट क्षेत्र के ग्राम बातरा से ग्राम जड़ तक, ग्राम गैलडुब्बा से कौड़िया तक और ग्राम बिजौरी-छिंदी से ग्राम चारढाना तक सुदूर सड़क सह पुलिया निर्माण कार्य एवं ग्राम बातरा में पुलिया निर्माण की स्वीकृति दिलाकर मुझे यह संतुष्टि मिली है कि पातालकोट क्षेत्र के भारिया समुदाय के लोग सड़क और पुलिया का निर्माण होने से उन्हें पगडंडी, पथरीले और ऊबड़-खाबड़ मार्ग से मुक्ति मिलने के साथ ही सहज और सरल आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।


जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के अध्यक्ष के रूप में पवित्र मंत्रोच्चार और शंखनाद की ध्वनि के साथ पर्यटन ग्राम देवगढ़ में बने दो होम स्टे के लोकार्पण और ग्राम सावरवानी में बने होम स्टे से पर्यटकों के लिये पर्यटन की सुविधा और जिले की आर्थिक तरक्की की संभावनाओं में मुझे एक अलग संतुष्टि दी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के समन्वय व सहयोग से विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को मिले हितलाभ, मनरेगा के अंतर्गत सड़कों का निर्माण और नये पांढुर्णा जिले को अस्तित्व में लाने की उपलब्धि भी मेरे लिये प्रसन्नता का विषय रही। चुनौती,उपलब्धि और संघर्षों के बीच अपने साहस,उत्साह और कर्मठता से कार्य करते हुये छिन्दवाड़ा जिले के जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों,अधिकारियों, कर्मचारियों,पत्रकारों और आम जन का जो आत्मीय प्यार और स्नेह मुझे मिला,वह हमेशा मेरी सुखद स्मृतियों में बसा रहेगा।

KBP NEWS.IN
जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    3 × three =