स्टेट डेस्क – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। जहां उन्होंने रोड शो के बाद दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया, साथ ही सौ करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन किया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने सीएम के नाम अपील जारी की है। जिसमे छिंदवाड़ा में रुके हुए और अधूरे विकास कार्यों को लेकर लिखा है। उन्होंने जो अपील की है आगे अक्षरशाः पढ़ें –

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मेरे संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा आ रहे हैं। मैं छिन्दवाड़ा की जनता की ओर से आपका स्वागत करता हूँ और निवेदन करता हूँ कि आप छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज जाकर कार्य की गति देखें। जो कॉलेज आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो जाना था, भाजपा सरकार ने उसका फण्ड रोककर न सिर्फ़ हॉस्पिटल का कार्य रोका बल्कि हजारों लोगों को बेहतर उपचार से वंचित रखा। आपसे मेरा निवेदन है, अस्पताल का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने एवं कटे हुए बजट को पुनः स्वीकृत करें । इसके साथ ही छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी में भी व्यवस्थाओं का अभाव है, जिससे छात्र परेशान है एवं ज़िले के अनेकों किसानों ने अतिवृष्टि से अपनी फसल खोई है। आप जल्द से जल्द इन महत्वपूर्ण मांगों पर अमल करेंगें ऐसी अपेक्षा करता हूं।

KBP NEWS.IN

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    18 − 3 =