तामिया माता मंदिर में नकुल-कमलनाथ ने की पूजा अर्चना
स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा:- आपका और मेरा 44 वर्षों का पारिवारिक रिश्ता है। मैंने हमेशा ही दलगत राजनीति से हटकर कार्य किये हैं जिसके प्रत्यक्ष प्रमाण आप लोगों के सामने हैं। छिन्दवाड़ा मेरा घर है और यहां का हर घर मेरे परिवार का अहम हिस्सा है। विकास की हर गाथा को आपके सहयोग से ही लिखी। आगे भी यह सार्थक सफर आप सभी के प्यार और विश्वास से जारी रहेगा मैं अपनी अंतिम सांस भी छिन्दवाड़ा को समर्पित कर दूंगा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने यह बात आज तामिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।
अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ तामिया पहुंचे। तामिया में सिद्ध माता मंदिर में माथा टेका और पूजन अर्चन कर जिले की खुशहाली, समृद्धि व सम्पन्नता की माता रानी से कामना की। पूजा अर्चना के उपरांत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि मैंने अपनी जवानी और जीवन छिन्दवाड़ा को समर्पित कर दिया है। जनता ने मुझ पर प्यार और विश्वास लुटाया, तो मैंने भी जिले के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। आप लोग भी अन्य जिलों में जाते होंगे तो यह अहसास होता होगा कि छिन्दवाड़ा अनेकों मामलों में दूसरे जिलों से बहुत आगे हैं। कभी तामिया के पातालकोट तक पहुंचने के लिये सड़क नहीं हुआ करती थी, यहां के आदिवासी भाई केवल नमक और अन्य सामग्री लेने के लिये बड़ी मशक्कत से तामिया के बाजार तक पहुंचते थे, किन्तु आज तामिया और पातालाकोट के अंतिम छोर तक सड़क है, बिजली है। किन्तु अभी भी बहुत कुछ करना शेष है जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है।
आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने कहा कि गत दिवस ओलावृष्टि व आंधी तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की रबी मौसम की फसलें क्षतिग्रस्त हुई। किन्तु किसान भाई चिंता न करें प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए मेरे प्रयास निरंतर जारी हैं। मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अविलम्ब क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे करायें और मुआवजा राशि जारी करें। सांसद नकुलनाथ ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि आपकी एकजुटता और मेहनत से एक बार फिर हम इतिहास रचेंगे। कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर एक स्वर में नकुलनाथ को पुन: सांसद बनाने का संकल्प लिया। सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन के अंत में कहा कि आप सभी लगन, निष्ठा, जनता के प्यार और विश्वास के सामने किसी की लहर ना टिकी है और ना ही टिकेगी।
KBP NEWS.IN
जाहिद खान
9425391823