बुधवार की रात 12 बजे छिंदवाड़ा में कटेगा केक
गुरूवार को होगा तीन दिवसीय महोत्सव का समापन
स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा के लिंगा में स्थित शिव पर्वत पर चल रहे तीन दिवसीय सहजयोग महोत्सव का समापन गुरूवार शाम मां निर्मला देवी के 101 वे जन्मोत्सव के उत्सव के साथ सम्पन्न होगा। भारत सहित विश्व के 181 देशों में निवासरत सहजयोगी भाई-बहन मां निर्मलादेवी का जन्मोत्सव मनाएंगे। इधर छिंदवाड़ा में मंगलवार की रात 12 बजे केक कटिंग का आयोजन होगा।
सहजयोग नेशनल ट्रस्ट की वायस चेयरमेन एवं मध्यप्रदेश समन्वयक अमित गोयल ने बताया कि 21 मार्च 1923 को मां निर्मला देवी का जन्म छिंदवाड़ा की पावन भूमि पर हुआ था। इसी परिप्रेक्ष्य में छिंदवाड़ा की भूमि विश्व के सहजयोगी भाई-बहनों के लिए तीर्थ स्थान है। लिंगा के शिव पर्वत पर माताजी का 36 एकड़ में फैला आश्रम है। यहां पर बने विशाल डोम में हर वर्ष जन्मोत्सव महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन होता है।
इसी परिप्रेक्ष्य में 19 मार्च से यहां महोत्सव चल रहा है। 21 मार्च को प्रात:कालीन ध्यान से प्रारंभ आयोजन में दिनभर विभिन्न कार्यशालाएं सम्पन्न होंगी। शाम को 5 बजे मांताजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा वहीं भोजन पश्चात विसर्जन होगा। तीन दिन के इस समागम में विदेश से भी सहजयोगी भाई-बहन अपनी भागीदारी कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति,धर्म,आध्यात्म में घुलमिल गए हैँ।
इधर महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को दिनभर कार्यशालाएं सम्पन्न हुई वहीं रात्रि में सांस्कृतिक आयोजन हुए।
21 मार्च के कार्यक्रम
- पं.अवनींद्र शिवलीकर द्वारा संगीत के साथ ध्यान
- डॉ.मिलिंद दलाल द्वारा संगीत के प्रति जागरूकता पर सेशन
- युवा शक्ति द्वारा सहज भजनों की प्रस्तुति
- वीणा वादन
- डॉ.प्रताप उर्धवानी द्वारा उत्थान के मार्ग की कार्यशाला
- अजय चौबे द्वारा ह्दय और सहस्त्रार के संबंध में जानकारियां।
KBP NEWS.IN
9425391823