*छिंदवाड़ा से हुई थी विक्रम की शुरुआत, अब फिल्मों में ऊंची उड़ान की तैयारी*
*‘भीमा’ से लेकर ‘खगेन’ के किरदार तक विक्रम का संघर्षपूर्ण सफर*
छिंदवाड़ा के पटपड़ा गांव में जन्में विक्रम टांडेकर मुख्य विलेन के रूप में दिखेंगे आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फ़िल्म बंगाल 1947
-पिता रखलाल टांडेकर किसान और दो भाईयों सहित पूरा परिवार उत्साहित
स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा के छोटे से गांव पटपड़ा में जन्मा एक सितारा शुक्रवार को सुनहरे पर्दे पर चमकने वाला है। कल से अलका टॉकीज में लगने वाली फ़िल्म 1947 बंगाल में छिंदवाड़ा के युवा विक्रम टांडेकर मुख्य विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। विक्रम टी डी आर (टांडेकर)एक छोटे से गाँव पटपड़ा ज़िला छिंदवाड़ा का एक युवा और एक महत्वाकांक्षी कलाकार, हमेशा मनोरंजन उद्योग में कुछ बड़ा करने का सपना देखता था। विक्रम कलाबाजी के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने और बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहा।
सन 2014 में ओम मंच पर अस्तित्व नामक नाट्य संस्था से जुड़कर सैकड़ो नाटकों में अभिनय किया।विक्रम ने अपने पहले ही नाटक में प्रधान भूमिका निभाई। भीमा के अभिनय से ही उन्हें छिंदवाड़ा के रंग जगत में तवज्जो मिलने लगी। इसके बाद नाटक कफन के किरदार माधव से चर्चा में आए। कुछ सालों बाद विक्रम ने दिल्ली का रुख किया और कुछ समय तक अभिनय का प्रशिक्षण दिल्ली में रहते हुए लिया। इस दौरान जीवन-यापन के लिए जिस इंस्टिट्यूट से जुड़े उसी में गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवाएं दी। दिल्ली में रहते हुए कुछ नाटकों में भी अभिनय किया। इसके बाद जयपुर का रुख किया और वहां भी रंग-गुरुओं से अभिनय की बारीकियां सीखीं। इस दौरान उनका चयन अकादमी ऑफ थिएटर आर्ट्स मुंबई यूनिवर्सिटी में हो गया जहां उन्होंने अभिनय का प्रशिक्षण लिया और थिएटर एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की।
उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण आखिरकार सफल हो गया जब उन्होंने नई प्रतिभा की तलाश कर रहे एक प्रसिद्ध डायरेक्टर अकाशादित्य लामा की नजर उन पर पड़ी। और उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म बंगाल 1947 में सेकंड लीड के लिए उन्हें चुना और विक्रम ने पूरी तल्लीनता के साथ काम किया जिसकी सराहना भी उन्हे मिलीबऔर विक्रम द्वारा अभिनीत फिल्म बंगाल 1947 29 मार्च को पूरे भारत में रिलीज़ हो रही है और खुशी की बात ये है की छिंदवाड़ा जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की वहां अलका टाकीज़ में भी रिलीज़ हो रही है। इसके अलावा विक्रम ने विज्ञापनों में भी काम किया और उनकी दो webseries , शॉर्ट फ़िल्म भी जल्द ही आने वाली है। अटूट दृढ़ संकल्प और अपने सपनों की निरंतर खोज के साथ, विक्रम ने सिनेमा की अत्यधिक प्रतिस्पर्धी दुनिया में अपनी पहचान बनाने की इच्छा रखते हुए, बड़े पर्दे पर अपनी जगह बनाई।
*फ़िल्म के बारे में…*
फिल्म : बंगाल 1947, ऑल इंडिया रिलीज़ हो रही है। विक्रम के अलावा देवोलीना भट्टाचार्जी, अंकुर अर्माम, ओंकारदास माणिकपुरी, आदित्य लखिया, सौहेला कपूर, अनिल रस्तोगी, हरीश भिमानी, रूपल पटेल सहित फिल्मी जगत के तमाम सितारों से ये फिल्म सजी है।
KBP NEWS.IN
9425391823