स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में सीनियर अनुसूचित जाति छात्रावास में अंशकालिन चौकीदार के पद पर पदस्थ कृष्ण कुमार भलावी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर छात्रावास के अधीक्षक सेवक राम इनवाती के विरुद्ध शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आवेदक ने बताया कि वे 11/10/2023 से उक्त छात्रावास में कार्यरत है, तब से लेकर आज तक अधीक्षक द्वारा हाजिरी रजिस्टर्ड में हस्ताक्षर यह कहकर नहीं करने देता है कि, आप अभी मजदूर हो, स्थायी नहीं हो। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि अधीक्षक सेवक राम इनवाती कहता है कि एसी कार्यालय में पदस्थ कनोजिया बाबू एवं सहायक आयुक्त को पैसा देना पड़ेगा..? तब आप स्थायी कर्मचारी होगें, तब रजिस्टर्ड में दस्तखत करना। इस संदर्भ में मैंने कहा कि कितने रूपये का खर्चा आयेगा तब अधीक्षक ने कहा कि लगभग 70,000/- रूपये लगेंगे, 20,000/- रूपये कनोजिया को 50,000/- सहायक आयुक्त को…? इस संदर्भ में मेरी दोनों अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है,

इस पर आवेदक कृष्ण कुमार भलावी ने कहा कि इतने पैसे नहीं हो पाएंगे, तब अधीक्षक आक्रोशित होकर कहने लगा कि ल………. के ………बा, क्यों माँ …….. रजिस्टर्ड में दस्तखत करने के लिए मरा जाता है, जब मेरी अधिकारियों से बात हो गई है तो पैसे लाकर दे नहीं तो …………., ऐसे अपशब्द जो सुनने में बुरे लगते है कहते रहता है।

पीड़ित ने बताया कि अधीक्षक के द्वारा 15-20 बहारी लोग जो कि शराब के नशे में धुत थे. उन्हें बुलाया गया और मेरे साथ मारपीट की गई। मारपीट किये और धमकी दिये कि इस सदर्भ में रिपोर्ट दर्ज किया तो तुझे नौकरी से निकाल देंगे. इस तरह शराब के नशे में अधीक्षक गाली-गलौच करते हुये धमकी देते रहता है।

पीड़ित ने घटना के उपरांत 26/03/2024 को थाना प्रभारी अमरवाड़ा को एक लिखित शिकायत प्रस्तुत किया है, लेकिन पुलिस ने अधीक्षक के विरूद्ध कोई कार्यवाहीं नहीं की है। जिसके बाद पीड़ित कलेक्ट्रेट पहुंचा और आला अधिकारियों को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

मानव अधिकार परिषद ने लिया संज्ञान…
इस संबंध में पीड़ित द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद में भी शिकायत की गई थी जिसपर परिषद के जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने भी कलेक्टर को पत्र लिख कर मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है…

KBP NEWS.IN
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    four + two =