स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – आखिरकार छिंदवाड़ा के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सारथी और ख़ास कहे जाने वाले दीपक सक्सेना ने भोपाल पहुंचकर भाजपा ज्वाइन कर ही ली। उनके साथ छिंदवाड़ा के कई दिग्गज जनाधार वाले नेता और कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है।
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहना यादव ने आज शाम दीपक सक्सेना को भाजपा का गमछा पहना कर उनका स्वागत किया। 45 साल से कमलनाथ के सारथी रहे दीपक सक्सेना ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके साथ कई दिग्गज नेताओं सहित मुस्लिम कद्दावर नेताओं ने भी भाजपा ज्वाइन की है। उनके साथ आसिफ खान बंटी और अंजुमन के पूर्व सदर मेराजुद्दीन कुरेशी , परासिया पर्यवेक्षक हाजी आदिब गोलू खान और अन्य ने भी भाजपा ज्वाइन किया है। इस दौरान दीपक सक्सेना ने कहा कि उन्होंने छिंदवाड़ा के रुके हुए विकास को बढ़ाने और अन्य विकास के लिए भाजपा ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी कमलनाथ का सम्मान करते थे और आगे भी करते रहेंगे, लेकिन भाजपा के लिए काम करेंगे। तो साफ है दीपक सक्सेना के भाजपा में जाने के बाद से कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ के लिए ये चुनाव चुनौती भरा हो गया है।
KBP NEWS.IN
जाहिद खान
9425391823